Nykaa Tie Up With Priyanka Chopra: Nykaa ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर में तेजी देखी जा रही है. बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ करार.  प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भारत में अपने हेयरकेयर ब्रांड (Haircare Brand) एनॉमली (Anomaly) को लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस फर्म Nykaa के साथ करार किया है. 


प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्ट एनॉमली  Nykaa के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध होगी. 750 रुपये के प्रोडक्ट की कीमत की शुरुआत होती है. इस प्रोडक्ट को प्लस्टिक कचरे से बने बोतलों में स्टोर किया गया है. आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्ट एनॉमली जेंडर न्यूट्रल है. 


इस खबर के सामने आने के बाद Nykaa के शेयर में उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को शेयर 1365.45 रुपये पर क्लोज हुआ था जो शुक्रवार को 1385 रुपये तक जा पहुंचा है.  दिन के ट्रेड में ऊपरी लेवल से गिरकर शेयर 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 1366 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


आपको बता दें बीते साल नवंबर, 2021 में Nykaa की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. तब शेयर ने शानदार लिस्टिंग के साथ तहलका मचा दिया था. कंपनी की प्रोमोटर फाल्गुनी नायर ( Falguni Nayar) चर्चा में आ गई थीं. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते शेयर बहुत नीचे आ गया. फिलहाल शेयर अपने हाई से शेयर 46 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Sovereign Gold Bond Scheme: आज सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका! 10 ग्राम सोने की खरीद पर मिलेगा 2,186 रुपये का फायदा


7th Pay commission: क्या वित्त मंत्रालय ने जारी किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का नोटिफिकेशन? जानें इस वायरल मेमोरेंडम की सच्चाई