Nykaa Share Price: क्या पेटीएम (Paytm), पॉलिसीबाजार ( Policybazaar) और एलआईसी ( LIC) की तरह ब्यूटी और वेलनेस Nykaa का शेयर भी आईपीओ प्राइस से नीचे फिसलने वाला है. निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर घर कर गया होगा. क्योंकि एक तरफ मंगलवार 18 अक्टूबर, 2022 को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ क्लोज हुआ है. लेकिन Nykaa का शेयर लिस्टिंग के बाद से अपने निचले स्तर पर जा लुढ़का है. और हालत ये है कि शेयर अपने आईपीओ प्राइस के बिलकुल करीब ट्रेड कर रहा है. 


ऐसे में ये सवाल उठने लगे है कि क्या 2021 में ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में धमाल मचाने वाली कंपनी Nykaa का शेयर आईपीओ प्राइस 1125 रुपये से नीचे लुढ़क सकता है? मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर 1140 रुपये तक जा गिरा जो आईपीओ प्राइस से केवल 15 रुपये यानि 1.3 फीसदी ज्यादा है. शेयर में मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रहा है तो शेयर आईपीओ प्राइस के लेवल को तोड़ सकता है.  


बीते साल दिवाली के बाद नवंबर 2021 में Nykaa की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. और लिस्टिंग के बाद से Nykaa का शेयर का भाव पहली बार 1140 रुपये तक नीचे जा लुढ़का है. 3 अक्टूबर को कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की थी उसके बाद से शेयर में 19 फीसदी के करीब गिरावट आ चुकी है. 


10 नवंबर 2021 में जब पहली बार स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर कंपनी की लिस्टिंग हुई थी तो शेयर ने आईपीओ प्राइस ( IPO Price) से निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. लेकिन मुनाफावसूली के चलते शेयर 55 फीसदी नीचे आ गया. Nykaa का मार्केट कैप जो 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था वो अब घटकर 54,295 करोड़ रुपये रह गया है. 


इसी महीने के पहले हफ्ते में Nykaa ने अपने शेयरधारकों को सौगात देते हुए बोनस शेयर ( Bonus Shares) देने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले पांच बोनस शेयर देने का एलान किया है. बोनस शेयर लेने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 नंवबर, 2022 तय किया गया है. 


ये भी पढ़ें 


Diwali Muhurat Trading 2022: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशक क्यों मानते हैं इसे बेहद शुभ?