Nykaa Share Update: ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्टस की रिटेल कंपनी नायका (Nykaa) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक तो स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर शेयर की पिटाई हो रही है उसपर से मंगलवार को कंपनी के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर ( Chief Financial Officer) अरविंद अग्रवाल ( Arvind Agrawal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. Nykaa ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग ( Regulatory Filing) में ये घोषणा की है. 


Nykaa ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 25 नवंबर, 2022 में अरविंद अग्रवाल का कंपनी में आखिरी दिन होगा. नायका के मुताबिक ने डिजिटल इकॉनमी और स्टार्टअप के क्षेत्र में नए संभावनाओं की तलाश करेंगे. कंपनी ने कहा कि वो नए सीएफओ के नियुक्त किए जाने के प्रोसेस पर कार्य कर रही है.  अपने इस्तीफे पर अरविंद अग्रवाल ने Nykaa को भविष्य की राह के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि Nykaa के साथ उनकी यात्रा शानदार रही है और जो कुछ भी उन्होंने यहां सीखा है और अनुभव प्राप्त किया है वो उन्हें डिजिटल इकॉनमी और स्टार्ट-अप स्पेस में नए संभवानाओं को तलाश करने की प्रेरित की है.  


अरविंद अग्रवाल के इस्तीफा पर Nykaa फाउंडर और चेयरपर्सन फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) ने कंपनी की लिस्टिंग और मुनाफा बनाने वाली स्टार्ट-अप बनने के लिए अरविंद अग्रवाल को इसका श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद अग्रवाल को खोने का उन्हें दुख है लेकिन उनके निजी सपनों से हम वाकिफ हैं और उसके लिए उन्हें शुभकानाएं देते हैं.


इस बीच मंगलवार को नायका के शेयर में गिरावट जारी रही. आज के ट्रेडिंग सत्र के खत्म होने पर नायका का शेयर 4.52 फीसदी की गिरावट के साथ 175.20 रुपये पर बंद हुआ है. नायका के आईपीओ के पहले प्री-आईपीओ प्लेटमेंट में जिन निवेशकों ने निवेश किया था उनके लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो गया है. तब से ये निवेशक लगातार शेयर की बिकवाली कर रहे हैं जिसके चलते शेयर का मूड बिगड़ा हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Paytm Share Crash: 11% की गिरावट के साथ 500 रुपये के नीचे फिसला पेटीएम, जानें क्यों आई पेटीएम के शेयर में रिकॉर्ड गिरावट