Paytm Share Crash: मंगलवार के कारोबारी सत्र में पेटीएम का शेयर औंधे मुंह जा गिरा. ये पहला मौका है जब पेटीएम का शेयर 500 रुपये नीचे जा लुढ़का है. कंपनी नवंबर 2021 में 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. लेकिन 2150 रुपये वाला शेयर इश्यू प्राइस से 78 फीसदी नीचे 477 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का है. 


500 रुपये नीचे पहली बार
सुबह शेयर बाजार खुला तब पेटीएम का शेयर 535 रुपये के भाव पर खुला था. लेकिन देखते ही देखते शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई 500 रुपये के लेवल को तोड़ते हुए 477 रुपये कि रिकॉर्ड निचले स्तरों तक जा लुढ़का. पेटीएम का मार्केट कैप भी घटकर 31,363 करोड़  रुपये पर आ गया है. 


क्यों गिरा पेटीएम का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के जरिए फाइनैंशियल सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं. उनके इस कदम से पेटीएम को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. Macquarie Group ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कि उनके इस कदम से पेटीएम और बजाज फाइनैंस के मार्केट शेयर में बड़ा सेंध लग सकता है. इसके चलते भी पेटीएम के शेयर गिरावट आई है. 


बड़े निवेशक बेच रहे शेयर
इससे पहले 17 नवंबर, 2022 को भी स्टॉक एक्सचेंज पर पेटीएम के शेयर में हुए ब्लॉक डील के बाद शेयर में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी तब जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचा था.  18 नवंबर, 2022 को पेटीएम के आईपीओ आने से पहले कंपनी में निवेश करने वाले बड़े निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो गया जिसके बाद लगातार बड़े निवेशक पेटीएम का शेयर बेच रहे हैं. 


निवेशकों को 1.07 लाख करोड़ का नुकसान
फिनटेक कंपनी पेटीएम के आईपीओ बीते वर्ष नवंबर, 2021 में आया था. तब कंपनी 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. लेकिन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी है. 2150 रुपये का शेयर अब 477 रुपये तक गिर चुका है. आईपीओ प्राइस से शेयर 78 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. पेटीएम जब 2150 रुपये के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये था जो अब 31,363 करोड़ रुपये रहा गया है. यानि निवेशकों को करीब 1.07 लाख करोड़ की चपत लग चुकी है. 


ये भी पढ़ें


Kaynes Techonology IPO: केनस टेक्‍नोलॉजी के आईपीओ की बंपर लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 32% प्रीमियम रेट पर शेयर हुआ लिस्ट