Northern Railway Brings Back Old Platform Ticket Price: अगर आप रेलवे स्टेशन (Railways Station) पर किसी को यात्रा करने के लिए ट्रेन में बैठाने जा रहे है, तो घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ ले. आपको बता दें कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर (Divisional Railway Manager- DRM) से प्लेटफॉर्म टिकट की दर (Platform Ticket Price) तय करने का अधिकार अब वापस ले लिया है. इस फैसले के बाद रेल मंत्रालय के पास ही यह अधिकार होगा. 


यात्रियों ने किया जमकर विरोध 
भारतीय रेलवे की ओर से छठ पूजा और दिवाली के कारण पर स्टेशन पर ज्यादा भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा हुआ था. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था. लेकिन इसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित कई जगह विरोध हुआ, जिसके बाद अब इसे वापस ले लिया गया है. 


30 से 50 रुपए बढ़ाये थे दाम  
आपको बता दें कि बीते दिनों कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर 30 से 50 रुपये तक कर दी थी. इसके बाद यात्रियों द्वारा इसका कड़ा विरोध हुआ. इसी विरोध के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने यह अधिकार अपने तक ही सीमित कर लिया है.


14 स्टेशनों पर सस्ता हुआ टिकट
इस बारे में उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा (Northern Railway Senior Divisional Commercial Manager Rekha Sharma) का कहना है कि "कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें को घटाकर ₹10 कर दी गई हैं. इसमें लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन शामिल है. यहां अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत त्योहार से पहले वाली दाम 10 रुपये कर दी गई है. दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमत बढ़ाकर ₹50 की गई थी, जिसे अब घटा दिया है. 


10 रुपये का हुआ प्लेटफॉर्म टिकट
वही दक्षिण रेलवे ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी थी, उन्हें भी कम कर दिया है. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सहित 8 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों ₹10 से बढ़ाकर ₹20 किया था. इसमें डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम और काटपाडी स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में वृद्धि हुई थी. 


 


 


ये भी पढ़ें 


Air India VRS Scheme: प्रतिस्पर्धा से निपटने और युवा वर्कफोर्स को जोड़ने के लिए एयर इंडिया फिर ला सकती है VRS स्कीम