New Facility for Ration Card Holders: देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप राशन कार्ड होल्डर (Ration Card Holder) हैं तो यह खबर आपके काम की है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य के राशन कार्ड होल्डर्स को दिवाली के खास मौके पर 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया है. इन 100 रुपये में सूजी, खाने का तेल, मूंगफली और पीली दाल का पैकेज होगा. मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने यह इस स्पेशल राशन के सामान को देने की मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दिया गया था. इस फैसला का फायदा राज्य के 1.70 करोड़ परिवार या 7 करोड़ लोगों को होगा. यह 100 रुपये का ग्रॉसरी पैकेज राशन कार्ड होल्डर्स राशन का दुकान से खरीद सकते हैं.


महंगाई के दौर में आम लोगों को मिलेगा
गौरतलब है महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इस फिलहाल रिटेल महंगाई दर 7% है. देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को बड़ी राहत देते हुए केवल 100 रुपये में ग्रॉसरी का सामान देने का फैसला किया है. इस राशन के सामान से मिठाई और नाश्ता तैयार करने में लोगों को मदद मिलेगी.


महाराष्ट्र ट्रांसजेंडर्स के लिए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को किया आसान
इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के ट्रांसजेंडर कम्युनिटी (Transgender Community)  के लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब ट्रांसजेंडर्स के लिए राशन कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया है. महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि जिन महाराष्ट्र ट्रांसजेंडर का नाम महाराष्ट्र के राज्य एड्स नियंत्रण समिति की लिस्ट में शामिल है वह अब आसानी से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब उन्हें अपने एड्रेस प्रूफ के लिए कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर उनके पास वोटर आईडी कार्ड है जिसमें थर्ड जेंडर के रूप उनकी पहचान स्थापित है तो इस वोटर आईडी कार्ड से आसानी से राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को मिलेगा बड़ा सहारा
कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था. बहुत से थर्ड जेंडर के लोगों के पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं थी. ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिल पाया था. अब महाराष्ट्र के इस फैसले के बाद कम से कम 50 प्रतिशत ट्रांसजेंडर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


PPF, NSC को क्लेम नहीं किया तो कहां जाता है फंड और कैसे करें इसे ट्रैक, प्रोसेस को जानकर आप भी उठाएं फायदा


Dussehra 2022: दशहरे के शुभ अवसर पर इन वित्तीय बुराइयों को करें दूर! भविष्य में नहीं होगी पैसों की कमी