Akasa Air Flight Schedule : शेयर बाजार (Share Market) के ब‍िगबुल रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की मौत के बाद अकासा एयर (Akasa Air) के भव‍िष्‍य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब इस एयरलाइन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इस अपडेट के बाद आप भी यद‍ि अकासा की फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं तो आपको जरूर राहत म‍िलेगी. एयरलाइन की तरफ से जानकारी दी गई है क‍ि हर दूसरे सप्ताह एक नया एयरक्राफ्ट एयरलाइन के बेड़े में शामिल होगा.


7 अगस्त को भरी उड़ान
आप यानी जल्द देश के अलग-अलग हिस्सों में अकासा एयर की फ्लाइट से सफर कर सकेंगे. कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी तीसरा एयरक्राफ्ट रिसीव करने के बाद दी गई. आपको बता दें अकासा एयर की पहली फ्लाइट ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के बीच सफर क‍िया था.


एयरलाइन के पास पर्याप्‍त पैसा
अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ (Founder and CEO of Akasa Air) विनय दुबे का कहना है क‍ि भारतीय एयर लाइन के पास पर्याप्‍त पैसा है. इस पैसे से एयरलाइन के बेड़े में अगले पांच साल में 72 एयरक्राफ्ट शामिल क‍िए जा सकते हैं. उन्होंने कहा क‍ि फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होने के कारण एयरक्राफ्ट के ऑर्डर से अधिक एयरक्राफ्ट खरीद पाएंगे.


मालूम हो कि अकासा एयर के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का न‍िधन हाल ही में होने के बाद सीईओ की तरफ से आया यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. नवंबर में अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 MAX का ऑर्डर दिया था.



ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स फिसलने के बाद भी 60 हजार के ऊपर बरकरार, निफ्टी 17900 के नीचे


Fuel Demand: भारत में तेल की मांग दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ेगी, इस मामले में चीन-अमेरिका को छोड़ेगा पीछे