Jacqueline Fernandez Lawyer Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी दिनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की वजह से खबरों में बनी हुई हैं. ईडी (ED) ने एक्ट्रेस को रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. ईडी जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. एक्ट्रेस की बढ़ती मुश्किलों के बीच अब उनके वकील ने सफाई दी है.


एक्ट्रेस जैकलीन (Jacqueline Fernandez) का जबसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) संग कनेक्शन सामने आया है, वह कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. एक्ट्रेस को ईडी की ओर से कई बार समन किया जा चुका है, जिसमें जैकलीन ने अपना पूरा सहयोग दिया है. हालांकि अब जो एक्ट्रेस पर चार्जशीट दाखिल करने की बात सामने आई है तो जैकलीन के वकील (Prashant Patil) ने बताया है कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. इसी के साथ जैकलीन के वकील ने इस पूरे मामले में उन्हें आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित बताया है.


जैकलीन के वकील ने कहा, 'हमें अभी तक केवल इतनी जानकारी मिली है कि ईडी ने शिकायत दर्ज कराई है. यह जानकारी भी हमें मीडिया के जरिए मिली है. अभी तक ईडी की तरफ से कोई ऑफिशल कॉम्यूनिकेशन नहीं हुआ है. मेरे क्लायंट को कोई शिकायत की कॉपी नहीं मिली है. हालांकि अगर मीडिया की रिपोर्ट्स सही हैं, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें इस केस में आरोपी बनाया जा रहा है'.


इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन पिछली बार जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'अटैक' (Attack) में नजर आई थीं. अब वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu)और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सर्कस' (Circus) में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.


यह भी पढ़ें- ​​Gulzar Birthday: कितने पढ़े-लिखे हैं गुलज़ार साहब? कुछ इस तरह शुरू हुआ था गाने लिखने का सफर


Boycott Trend: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे 'बायकॉट ट्रेंड' पर बोले अनुराग कश्यप, कहा- 100 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली...