Retirement Planning in India : हम आपको एक सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें निवेश करके आप अपने रिटायरमेंट (Retirement) के बाद भी बेहतर तरीके से इनकम की तरह हर महीने मोटी क़िस्त ले सकते हैं. हर महीने बचत करके आप अच्छा फंड बना सकते हैं. 


जानिए क्या है प्लान 


अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आप अपनी सैलरी का एक हिस्सा निवेश के लिए जरूर निकालते होंगे. आप रिटायरमेंट के लिए जल्दी से जल्दी बचत करना शुरू कर दें, ये ज्यादा अच्छा रहेगा. आपने नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के बारे में सुना होगा. ये विकल्प आपके लिए सबसे मजबूत साबित हो सकता है. लोगों के बीच रिटायरमेंट प्लानिंग का ये पसंदीदा ऑप्शन है. अगर आप इसमें निवेश करते हैं, तो आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 75 हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है.  


क्या है एनपीएस, कैसे करते हैं निवेश 


एनपीएस एक तरह की सरकारी स्कीम है. एनपीएस (NPS) में 4 एसेट क्लास हैं- इक्विटी, कॉरपोरेट डेट, गवर्नमेंट बॉन्ड्स और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स. निवेशकों के पास एनपीएस में दो विकल्प मिलते हैं. इसमें एक्टिव और ऑटो चॉइस का विकल्प मिलता है. इसमें इक्विटी से कम जोखिम है और पीपीएफ (PPF) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा रिटर्न है. जानिए आपको इसमें हर महीने कितना निवेश करना होगा.


ऐसे मिलेंगे हर महीने 75 हजार रुपये 


अगर अभी आपकी उम्र 25 साल है. आप रिटायरमेंट के बाद 75 हजार रुपये की पेंशन का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करना होगा. यह निवेश अगले 35 साल तक करना होगा. आपको सालाना 10 फीसदी रिटर्न पर उसका कुल एनपीएस इनवेस्टमेंट मैच्योरिटी पर 3,82,82,768 रुपये हो जाएगा. कुल एनपीएस राशि का केवल 40 फीसदी अनिवार्य हिस्सा ही एन्युटी खरीदने में निवेश होगा. अगर वह ऐसा करता है तो उसे रिटायरमेंट के बाद हर महीने 76,566 रुपये पेंशन मिलेगी.


ये भी पढ़ें- Amazon Layoff: अमेज़न इंडिया में छंटनी के आसार, 1000 कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज, नौकरी से होंगे बाहर