Investment In Mutual Funds: भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Exchanges) नई उंचाईयों को छू रहा है. नया साल 2022 का आगाज बेहद शानदार रहा है. सात दिनों के ट्रेंडिग सेशन में छह दिन शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. ऐसे में कोरोना काल ( Covid 19 Pandemic) के बावजूद बाजार में आई तेजी का फायदा लेने में जो निवेशक पीछे छूट गए हैं वो अपरोक्ष रुप से म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के जरिए बाजार में निवेश कर रहा हैं. इन वजहों से म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश रिकॉर्ड स्तरों पर जा पहुंचा है. 


दिसंबर 2021 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ( Equity Mutual Funds) में निवेशकों ने नवंबर महीने के मुकाबले दोगुना निवेश किया है. दिसंबर 2021 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ( Equity Mutual Funds) में कुल 24,989.57 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि नवंबर महीने में ये निवेश 10,686.77 करोड़ रुपये आया था. दिसंबर महीने में ये निवेश तब बढ़ा है जब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. बावजूद इसके निवेशकों का भरोसा कायम है जिसके चलते म्यूचुअल फंड्स में इतना जबरदस्त निवेश देखने को मिला है. 


Association of Mutual Funds in India (Amfi) द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक हर महीने Systematic Investment Plans (SIPs) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश रिकॉर्ड स्तरों पर जा पहुंचा है. दिसंबर में SIPs के जरिए 11,305.34 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में आया है जबकि नवंबर में ये निवेश 11004.94 करोड़ रुपये था.  


इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ने की बड़ी वजह  म्यूचुअल फंड कंपनियों के नए फंड ऑफर्स (NFOs) हैं.  दिसंबर महीने में छह नए फंड ऑफर्स (NFOs) आए जिन्होंने 12,446 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 31 दिसंबर 2021 तक कुल फोलियो की संख्या 12 करोड़ है और म्यूचुअल फंड कंपनियां करीब 37.7 लाख करोड़ रुपये का मैनेजमेंट देख रही हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Tata Group IPL Sponser: चीनी मोबाइल कंपनी Vivo की जगह अब टाटा समूह आईपीएल का टाइटल स्पांसर


Indian Railways: मुंबई - अहमदाबाद के बीच अब केवल 3 दिन चलेगी ये ट्रेन, कहीं आपने तो बुक नहीं कराया है टिकट