Tata Group IPL Sponser: देश का सबसे पुराना औद्योगिक घराना टाटा समूह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुख्य स्पांसर होगा. टाटा समूह आईपीएल के 2022 सीजन से चीन की मोबाइल मैन्युफैकरचरिंग कंपनी वीवो (Vivo) की जगह आईपीएल ( Indian Premier League) टाइटल स्पांसर की जगह लेगा. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने ये जानकारी दी है. 


बृजेश पटेल ने बताया कि मंगलवार को आईपीएल के गर्वनिंग कांउसिल की हुई बैठक में टाटा समूह के आईपीएल के टाइटल स्पांसर को लेकर फैसला लिया गया है. इससे पहले भारत और चीन के बीच सीमा तनाव और चीन विरोधी भावना के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और वीवो मोबाइल ने आईपीएल 2020 के लिए अपने संबंधों को निलंबित कर दिया था. ब्रांड ने एक साल के लिए ब्रेक ले लिया और ड्रीम 11 ने इसकी जगह ले ली.


हालांकि, वीवो आईपीएल 2021 के टाइटल प्रायोजक के रूप में वापस आ गया था. विवो ने 2018-2022 तक आईपीएल टाइटल प्रायोजक अधिकारों के लिए 2,200 करोड़ रुपये का सौदा किया था. वीवो 2021 में आईपीएल के प्रायोजक के रूप में वापस आ गया था, लेकिन अटकलें लगाई जा रही थी कंपनी एक उपयुक्त बिडर को अपने अधिकार हस्तांतरित करना चाहती है.  बीसीसीआई ने इस कदम को मंजूरी दे दी. 


आईपीएल 2022 में 10-टीम टूर्नामेंट होने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि आरपीएस गोयनका समूह ने लखनऊ स्थित फ्रैंचाइज़ी को 7,090 करोड़ रुपये में हासिल किया है तो  अहमदाबाद स्थित फ्रैंचाइज़ी का सीवीसी ग्रुप के पास होगा. सीवीसी कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.  2022 की आईपीएल की मेगा नीलामी फरवरी के दूसरे सप्ताह में बेंगलुरु में होगी.


ये भी पढ़ें: 


Indian Railways: मुंबई - अहमदाबाद के बीच अब केवल 3 दिन चलेगी ये ट्रेन, कहीं आपने तो बुक नहीं कराया है टिकट


Budget 2022-23: वेतनभोगियों - पेंशनर्स पर घट सकता है टैक्स का बोझ, बजट में बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट