Mutual Fund SIP Interest Rate : अगर आप म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic Investment Plan- SIP) इन्वेस्टमेन्ट को जरूर समझ लेना चाहिए. कम से कम रुपये के साथ एसआईपी से म्‍यूचुअल फंड में अपना पैसा लगा सकते हैं.


मिलता हैं तगड़ा रिटर्न 
अगर आप भी पहली बार एसआईपी में निवेश (SIP Investment Tips) करने जा रहे हैं. इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं. सभी टिप्स को फॉलो करने पर आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता हैं. साथ ही आपके पैसे डूबने की संभावना कम हो जाती है.


निवेशक बने करोड़पति
आपको बता दें कि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश पहले से ज्‍यादा आसान है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Multi Asset) ग्रोथ ऑप्शन अपने अस्तित्व के 20 साल पूरे कर चुका है. फंड हाउस द्वारा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड 31 अक्टूबर 2002 को पेश किया था. 3 नवबंर 2022 तक इस म्युचुअल फंड का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 21.21 प्रतिशत रहा है.


20 साल में मिले ₹1.8 करोड़ 
ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है.  20 सालों के दौरान 10 हज़ार रुपए की SIP से बढ़कर ₹1.8 करोड़ हो गया है. फंड के लॉन्च के बाद से निवेश किए 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी को 20 सालों में 1.8 करोड़ रुपये में बदल दिया है. वहीं पिछले 5 वर्षों में, फंड ने 18.48 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न उत्पन्न किया है. इस हिसाब से 5 साल पहले किए 10,000 का मासिक एसआईपी अब 9.51 लाख हो गया होगा. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें- 


Investment Schemes: रिटायर के बाद मंथली इनकम के लिए इन योजनाओं में करें निवेश, देखें पूरी डिटेल्स