शेयर मार्केट की रैली के बीच म्यूचुअल फंडों में निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. इसका पता म्यूचुअल फंडों की लगातार बढ़ती एयूएम और इनफ्लो के जारी ट्रेंड से चलता है. आंकड़े बताते हैं कि म्यूचुअल फंडों की एयूएम हाल ही में न सिर्फ पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार निकली है, बल्कि लगातार 35वें महीने इनफ्लो का ट्रेंड बरकरार रहा है.


अब इस स्तर पर पहुंची टोटल एयूएम


स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने फरवरी के लिए अपनी विंटेज वेल्थ प्रोडक्ट्स रिपोर्ट में इन आंकड़ों को हाईलाइट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, म्यूचुअल फंडों के द्वारा कुल प्रबंधित संपत्ति (एयूएम) का आंकड़ा जनवरी 2024 में बढ़कर 52.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंडों के द्वारा प्रबंधित संपत्ति का आंकड़ा 50.78 लाख करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2023 में पहली बार भारत में म्यूचुअल फंडों के द्वारा प्रबंधित संपत्ति 50 लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार निकली थी.


एसआईपी ने जनवरी में बनाया रिकॉर्ड


एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश में लगातार तेजी आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी महीने के दौरान म्यूचुअल फंडों में एसआईपी के जरिए 18,838 करोड़ रुपये का निवेश आया. यह किसी भी एक महीने में एसआईपी के जरिए आया सबसे ज्यादा निवेश है. इससे पहले दिसंबर 2023 में एसआईपी के जरिए 17,610 करोड़ रुपये का निवेश आया था.


मार्च 2021 से बना हुआ है ट्रेंड


इक्विटी म्यूचुअल फंडों में तो निवेश का रुझान रिकॉर्ड बनाए जा रहा है. जनवरी महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंडों का इनफ्लो 28 फीसदी बढ़कर 21,780 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह लगातार 35वां ऐसा महीना रहा, जब इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश आया है. इक्विटी म्यूचुअल फंडों में इनफ्लो का यह ट्रेंड मार्च 2021 से बिना गैप के बरकरार है.


अपनी-अपनी कैटेगरी के टॉप परफॉर्मर


रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में लार्ज कैप कैटेगरी में निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने सबसे ज्यादा 36.27 फीसदी का रिटर्न दिया. मिड कैप कैटेगरी में क्वांट मिड कैप फंड का रिटर्न सबसे ज्यादा 51.87 फीसदी रहा. वहीं स्मॉल कैप फंड में टॉप परफॉर्मर बंधन स्मॉल कैप फंड बना, जिसने बीते एक साल में 69.39 फीसदी का रिटर्न दिया. स्मॉल कैप की कैटेगरी में निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने भी 50 फीसदी से ज्यादा 56.71 फीसदी का रिटर्न दिया.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कैसे बनाएं ट्रेंड-फॉलोइंग स्ट्रेटजी? काम आएंगे ये 5 प्रमुख इंडिकेटर