Multibagger Stock In India: एसआरएफ लिमिटेड के शेयर (SRF Limited Share) ने लॉन्‍ग टर्म में अपने निवेशकों को छप्‍परफाड़ रिटर्न दे दिया है. SRF लिमिटेड आज 75 से अधिक देशों में कारोबार कर रही है. साल 1999 में कंपनी के शेयर की कीमत 2.06 रुपये थी, जो अब 2,604.90 रुपये हो चुका है. SRF लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 2.30 फीसदी गिरावट के साथ 2,604.90 रुपये पर बंद हुआ था. यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 1 जनवरी 1999 को 2.06 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अब तक इस शेयर में 126,351.46 फीसदी का उछाल आया है.


अगर किसी ने 1999 में इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते जो उस समय 48,543 शेयर मिले थे. कंपनी ने 13 अक्‍टूबर 2021 को बोनस शेयर भी दिए थे. कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे. बोनस शेयर के बाद 1999 में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक के पास 1,94,172 हो गए. अगर हम एसआरएफ शेयर आज के भाव से देखें तो 1,94,172 शेयरों की कीमत अब 50.67 करोड़ रुपये हो जाती है.


मुनाफा और देगा शेयर 
सूत्रों के अनुसार एसआरएफ लिमिटेड (SRF) का शेयर अपने को अभी और मुनाफा दे सकता है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसे बाय रेटिंग दे दी है. एसआरएफ लिमिटेड फ्लोरोकेमिकल्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, कोटेड फैब्रिक्स और लैमिनेटेड फैब्रिक्स का निर्माण करती है. यह एक लार्ज कैप कंपनी है. आज के समय से इसका बाजार पूंजीकरण 77,159.38 रुपये है. 


पहली तिमाही में पकड़ी ग्रोथ
वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में SRF का कंसोलिडेटिड बेसिस पर ग्रॉस-ऑपरेटिंग रेवेन्‍यू 3,894.7 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 44.3 फीसदी अधिक है. वित्‍त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्‍स में भी सालाना आधार पर 53.8 फीसदी का उछला आया. इसके बाद 608 करोड़ रुपये हो गया.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Crude Oil Price Today: भारत को झटका! OPEC+ द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद 4% बढ़े दाम


Foreign Guests Vehicles: विदेशी मेहमानों के साथ आने वाले वाहनों के लिए नए नियम लागू, देखें क्या है अपडेट