Multibagger Stock Tips:  शेयर मार्केट में निवेश को लेकर लोगों की जागरुकता बढ़ती जा रही है. हालांकि कई बार पहली बार निवेश कर रहे निवेशकों को नुकसान भी झेलना पड़ता है.


स्टॉक मार्केट के जानकारों का मानना है कि सही शेयर का चुनाव करके उसमें लंबे समय के लिए निवेश कर और पूंजी को उसी कंपनी की ग्रोथ के साथ-साथ बढ़ने का मौका दिया जाए तो मोटा मुनाफा हो सकता है. ऐसे कई स्टॉक्स हैं जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 20 वर्ष में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया.


Eicher Motors



  • इस स्टॉक का भाव 31 अगस्त 2001 को भाव 1.77 रुपये प्रति शेयर था.

  • 23 अगस्त 2021, सोमवार को इस का भाव 2541.05 रुपये प्रति शेयर के बंद हुए.

  • इस तरह इस स्टॉक ने निवेशकों को 20 वर्षों में 1,43,463 फीसदी का रिटर्न दिया यानी कि उनकी पूंजी 1435.62 गुना बढ़ गई.

  • Eicher Motors एक इंडियन मल्टीनेशनल व्हीकल कंपनी है.

  • यह कंपनी मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वेहिकल्स बनाती हैं.

  • यह रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी है.


Asian Paints



  • इस स्टॉक का भाव 31 अगस्त 2001 को 17.63 रुपये प्रति शेयर था.

  • 23 अगस्त सोमवार को इस स्टॉक का भाव 3077 रुपये प्रति शेयर के पर बंद हुए.

  • निवेशकों को 20 वर्षों में 17,354 फीसदी का रिटर्न मिला. उनकी पूंजी 174.53 गुना बढ़ गई.

  • एशियन पेंट्स एक भारतीय बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.


MRF



  • इस स्टॉक का एक शेयर 31 अगस्त 2001 को 480.9 रुपये का था.

  • 23 अगस्त 2021 इस स्टॉक का भाव 76,000 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.

  • शेयर ने 20 साल में 158.03 गुना का रिटर्न दिया है.

  • एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री) टायर बनाने वाली एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है.


Infosys



  • इन्फॉसिस के एक शेयर का भाव 31 अगस्त 2001 55.29 रुपये था.

  • 23 अगस्त 2021 को इसके शेयर का भावन 1739.60 रुपये पर बंद हुआ.

  • इसने निवेशकों को 20 साल में 3047 फीसदी यानी 31.46 गुना का रिटर्न दिया है.

  • इंफोसिस एक भारतीय बहु्राष्ट्रीय आईटी कंपनी है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने 2021 में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल, दिया शानदार रिटर्न


Multibagger Stock Tips: ये 3 शेयर इस साल साबित हुए मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को कर दिया मालामाल