Multibagger Stock Tips: KPIT Technologies ने सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए एक मजबूत आय दर्ज की  है. दरअसल टेक फर्म का समेकित शुद्ध लाभ साल भर पहले की अवधि में ₹27 करोड़  से दोगुना (₹65 करोड़) हो गया. केपीआईटी टेक के शेयरों ने इस साल करीब 145% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.


ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने अपने Q2 रिजल्ट्स के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक के और ऊपर जाने की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज ने अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग को ₹400 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ बनाए रखा है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक KPIT Tech की राजस्व वृद्धि अनुमानों के अनुरूप थी और हाइ ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि ब्रोकरेज फर्म टी-25 क्लाइंट्स में सुस्ती को एक प्रमुख जोखिम के रूप में देखता है.


केपीआईटी टेक का परिचालन से राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में ₹590.8 करोड़ रहा, जबकि जुलाई-सितंबर 2020 की अवधि में यह ₹485.4 करोड़ था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक को बढ़ाकर 18-20% कर दिया है.


ब्रोकरेज ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन को बेहतर प्राप्ति, कम उप-ठेकेदार लागत और अधिक दक्षता (ऑफशोर और उपयोग) से सहायता मिली. निरंतर परिचालन उत्तोलन पर प्रबंधन को 17.5% + FY22 मार्जिन की उम्मीद है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: 20 साल में 10,000 रुपये को बना दिया 1 करोड़ रूपये, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया ये कमाल


Multibagger Stock Tips: इन स्टॉक्स ने इस साल 4000% तक रिटर्न देकर निवेशकों को कर दिया मालामाल, क्या आपके पास हैं?