Moody's On NHAI: रेटिंग एजेंसी मूडीज इवेस्टर्स सर्विस ( Moody's Investors Service) ने नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से रेटिंग ( Rating) को वापस लेना का ऐलान किया है. रेटिंग एजेंसी ने सीनियर अनसिक्योर्ड मीडियम-टर्म नोट प्रोग्राम रेटिंग भी वापस लेने का फैसला किया है. मूडीज ने कहा है कि उसने बिजनेस कारणों ( Business Reasons) से रेटिंग वापस लेने का फैसला किया है. रेटिंग वापस लेने से पहले मूडीज ने एनएचएआई  के आउटलुक को स्टेबल ( Stable) करार दिया था. 


मूडीज ने कहा है कि उसने  National Highway Authority Of India (NHAI) को दिए Baa3 रेटिंग और (P) Baa3 सीनियर अनसिक्योर्ड मीडियम-टर्म नोट प्रोग्राम रेटिंग वापस लेने का फैसला किया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि उसने कारोबारी कारणों के के चलते ये फैसला किया है.  


आपको बता दें   National Highway Authority Of India (NHAI) पर भारत सरकार ( Indian Government) का मालिकाना हक है जो सड़क परिवहन मंत्रालय के अधीन आती है. NHAI देश में सड़क हाइवे निर्माण से लेकर मेंटेनेंस कार्य से जुड़ी है.   


आपको बता दें National Highway Authority Of India (NHAI) टैक्स फ्री ( Tax Free) बांड्स ( Bonds) भी जारी करता है. जिसमें निवेश पर रिटर्न के साथ टैक्स छूट ( Tax Rebate) का लाभ भी उठा सकते हैं. इस वर्ष भी एनएचएआई ने बांड जारी किया है. एक बांड की कीमत 10,000 रुपये है. निवेशक एक बांड से लेकर ज्यादा से ज्यादा 500 बांड के लिए आवेदन कर सकते हैं. बांड पर 5 फीसदी का ब्याज मिलता है साथ ही 5 साल के लिए लॉक इन पीरियड भी है. 


ये भी पढ़ें 


Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?


Unemployment In Urban India: बेरोजगारी ने बढ़ाई शहरी भारतीयों की चिंता, सर्वे में खुलासा