Investment In Invit Nitin Gadkari: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इनविट (InviT) के जरिए पैसे जुटाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (National Highways Infra Trust)  और नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) आज 17 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है. एनएचआई की एनसीडी के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 


मंत्री गडकरी ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो





केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने इश्यू ओपन होने की जानकारी दी है. वीडियो में दी जानकारी के अनुसार, इसमें निवेश पर आपको 8.05 फीसदा का रिटर्न प्राप्त होगा. आप इसकी मैच्योरिटी 13, 18 और 25 साल की अवधि में से चुन सकते हैं. यह इश्यू बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा.


क्या है प्लान 


एनसीडी (NCD) में निवेश के लिए आपको कम-से-कम 10,000 रुपये डालने होंगे. इसके बाद आप 1000 के मल्टीपल में और अधिक निवेश कर सकते हैं. इस इश्यू का 25 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 7 नवंबर तक का समय है. 


क्या है मैच्योरिटी 


इस योजना में मैच्योरिटी पीरियड भले ही 25 साल का हो लेकिन आपको हर 6 महीने पर ब्याज मिलता रहेगा. यह ब्याज 7.9 फीसदी का होगा लेकिन छमाही पर मिलने के कारण 1 साल में प्रभावी रूप से यह 8.05 फीसदी हो जाएगा. इसका अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा.


ट्रिपल ए रेटिंग प्राप्त डिबेंचर


इस इश्यू को 2 अलग-अलग एजेंसी से AAA रेटिंग प्राप्त है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले इस इश्यू को लेकर कहा था कि लंबी अवधि के लिए ये एक बेहतर निवेश विकल्प है. उन्होंने इनविट में निवेश पर कहा कि इसे अनुभवी लोगों द्वारा मैनेज किया जाता है और इसमें सुनिश्चित व स्थाई कैश फ्लो बना रहता है. बकौल गडकरी, इसमें निवेश कर हर भारतीय आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान कर सकता है.


ऐसे करें निवेश


अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है, तो आप अपने डीमैट अकाउंट से निवेश कर सकते हैं. क्योंकि यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती हैं, इसलिए इसमें निवेश के लिए डीमैट खाता जरूरी है. आप ग्रो, जेरोधा जैसी ब्रोकरेज ऐप से भी निवेश कर सकते हैं. एक बार इश्यू बंद होने के बाद आपको एसेट एलोकेट किया जाएगा. ध्यान रहे कि इस निवेश पर आपको जो भी ब्याज मिलेगा उस पर टैक्स भी लगेगा.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: सड़क निर्माण से जुड़ी इस कंपनी का शेयर दे सकता है 300% का मल्टीबैगर रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस की राय