Multibagger Stock: बाजार में ऐसे कई लिस्टेड कंपनियों है जिन्होंने कोरोना काल (Covid19 Pandemic) के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है. लेकिन एक ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट की मानें तो इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) आने वाले ढाई वर्षों में 3 गुना रिटर्न दे सकता है. सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का शेयर (IRB Infra Share Price) 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


घरेलू ब्रोकरेज फर्म Ventura ने कहा है कि IRB Infrastructure Developers का शेयर 30 महीनों में 300 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने 729 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दी है. जैसे ही ये रिपोर्ट आई तो सोमवार को 10.62 फीसदी के उछाल साथ शेयर 239 रुपये पर क्लोज हुआ है. ब्रोकरेज हाउस की मानें तो शेयर 490 रुपये की और तेजी अगले 30 महीनों में दिखा सकता है. इससे पहले कंपनी का शेयर 4 फऱवरी 2022 को 300 रुपये के लेवल को छू चुका था तो 20 जून को 178 रुपये के लेवल तक गिर चुका था. 


ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि IRB Infrastructure Developers के शेयर ने अंडरपरफॉर्म किया है. क्योंकि निवेशकों को ये डर था कि कंपनी केवल BOT प्रोजेक्ट्स ले रही है जिससे बैलेंसशीट पर दवाब बढ़ने का खतरा था. लेकिन कंपनी ने InvIT के जरिए दिग्गज निवेशक जीआईसी से पैसे जुटाये हैं. 


रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया ( National Highway Authority Of India)  सड़क निर्माण का बड़ा प्लान तैयार किया है जिसका फायदा IRB Infrastructure Developers और अडानी जैसी कंपनियों को मिल सकता है. इन कंपनियों की रेटिंग भी बेहतर है. 


ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक 2022-25 तक IRB Infra का रेवेन्यू 14.7 फीसदी के बढ़त के साथ 9602 करोड़ रुपये तक जा सकता है तो कंपनी का प्रॉफिट 64 फीसदी बढ़कर 1593 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Rupee-Dollar Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा डॉलर हुआ मजबूत पर रुपया कमजोर नहीं! जानें क्या है जानकारों की राय