Bigg Boss 16 Day 16 Written Update: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट की 17वें दिन की सुबह भी हर रोज की तरह बिग बॉस एंथम से हुई. सुबह-सुबह ही अर्चना की निमृत से काफी बहस भी देखने को मिलती है. वहीं शिव अर्चना को मसाज देते हुए देखे जाते हैं, बाद में अब्दु और अर्चना के बीच तकिये की लड़ाई होती है. इसी दौरान निमृत चावल की चोरी को लेकर घरवालों से पूछती है. इस बात से साजिद नाराज हो जाते हैं और निमृत से कहते है कि उसने उनसे पूछे बिना उनके कमरे को  चेक क्यों किया. इस बात से शिव भी नाराज हो जाते हैं. इसी बीच निमृत को उन्हीं के  कमरे से चावल का पैकेट मिल जाता है.


शिव और निमृत में हुई बहस
वहीं निमृत के बिना पूछे राशन चेक करने को लेकर शिव और निमृत में काफी बहस हो जाती है. शिव निमृत को उनके बिहेवियर के लिए काफी कुछ सुनाते हैं. शिव निमृत से कहते हैं कि वह ओवरएक्टिंग न करे इस बात से निमृत का पारा और ज्यादा हाई हो जाता है. निमृत चिल्लाते हुए शिव के पास आती हैं और इसके बाद वर काफी रोने लगती हैं और कहती हैं कि उन्हें एनजाइटी इश्यू हैं. वहीं साजिद खान भी कहते हैं कि निमृत को माफी मांगनी चाहिए. इसी बीच गौतम विज, सौंदर्या शर्मा और टीना निमृत को संभालते नजर आते हैं. निमृत शिकायत करती है कि कैसे हर कोई उसे ताने मारता रहता है. वहीं अब्दु निमृत को गले लगा लेते हैं.


 



गौतम को कैपटेंसी से किया गया फायर
गौतम की कप्तानी से बिग बॉस काफी नाराज हैं. वे जिसके बाद बिस बॉस एक कॉल कर गौतम को बुलाते हैं और उनकी कप्तानी को खारिज कर देते हैं. बिग बॉस ने गौतम को डिप्लोमैटिक भी बताया. इसके बाद  अब नए कप्तान की रेस फिर से शुरू हो जाती है. कप्तानी के दावेदारी के लिए शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को कंटेस्टेंट्स के वोटों के आधार पर चुना जाता है. इसके बाद बिग बॉस इस बार कैप्टेंसी के लिए एक नया टास्क देते हैं.


शिव बने घर के नए कैप्टन
नए टास्क में प्रियंका और शिव को डोमिनोज की तरह एक स्टैंडिंग लाइन में लकड़ी के ब्लॉक्स को अरेंज करना था. गौतम कार्य के संचालक थे. केवल दावेदार ही ब्लॉकों को छू सकते हैं, जबकि बाकी के कंटेस्टेंट् ब्लॉकों को बिना छुए गिरा सकते थे. इस दौरान अपने-अपने फेवरेट कंटेंडर को जीताने के लिए बाकी के घरवाले पूरी कोशिश करते हैं. निमृत प्रियंका के ब्लॉक पर पानी डालती हैं, बाद में अर्चना भी शिव के ब्लॉक को गिराने की कोशिश करती हैं. इस दौरान अंकित और अर्चना प्रियंका के ब्लॉक को सेव करने की पूरी कोशिश करते हैं. वहीं एमसी स्टेन शिव को सपोर्ट करते हैं, जबकि निमृत प्रियंका के टास्क को खराब करने की कोशिश करती हैं. अंकित भी शिव के ब्लॉक पर पानी फेंकती हैं इसी दौरान गोरी नीचे गिर जाती है और उनके  घुटनों में चोट भी लग जाती है. इसके लिए अंकित उनसे माफी भी मांगते हैं. बाद में संचालक गौतम के फैसले से प्रियंका कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाती हैं और शिव घर के नए कैप्टन बन जाते हैं.



शिव ने घर वालों को बांटी ड्यूटी
घर के नए कैप्टन बने शिव घरवालों को ड्यूटी भी बांटते हैं. वहीं रात के समय ड्यूटी को लेकर शिव और टीना में बहस हो जाती है. टीना चिढ़ जाती हैं. वहीं शिव ड्यूटी को समझाने की कोशिश करते हैं. इसी बीच शालिन टीना की मदद करने के लिए आ जाते हैं. बिग बॉस के घर का 17वां दिन ऐसे ही लड़ाई-झगडों और बहस के साथ बीत जाता है. कल एक बार फिर घर में गोरी और अर्चना के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी. कल फिर आपको देंगे बिग बॉस के घर का ताजा अपडेट. 


ये भी पढ़ें:-Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी दिसंबर में लेंगी सात फेरे, यहां मिलेगी उनकी शादी की पूरी डिटेल!