PIB Fact Check: अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. क्या श्रम मंत्रालय नौकरी करने वालों को 1,55,000 रुपये का फायदा दे रहा है...? इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक पोस्ट देखी जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्रम मंत्रालय नौकरी करने वालों को लाखों का फायदा दे रही है. आइए जानिए क्या है इसकी सच्चाई-
वायरल पोस्ट का हुआ फैक्ट चेकइस वायरल पोस्ट को देखने के बाद में पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है, जिसके जरिए इस वायरल पोस्ट की सच्चाई के बारे में पता चला है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है.
PIB ने किया ट्वीटपीआईबी ने ट्वीट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल 1990-2021 के बीच काम करने वाले श्रमिकों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से 1,55,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है.
- ️पीआईबी ने बताया कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है.
- लेवल मिनिस्ट्री की ओर से इस तरह का कोई भी मैसेज जारी नहीं किया है.
फर्जी वीडियो किसी के साथ न करें शेयरपीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.
कोई भी करा सकता है फैक्ट चेकअगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Petrol Price: महंगे पेट्रोल से आम जनता को राहत, जारी हो गए आज के रेट्स, फटाफट कर लें चेक
RBI ने नॉन-बैंकिग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए जारी किए नए नियम, जानें क्या होगा असर?