नई दिल्ली: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण यानी एनईएफटी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का नायाब तरीका है. अब इसको लेकर नियम बदल गए हैं. अब एनईएफटी की सुविधा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलनी शुरू हो चुकी है. यह नियम आज से लागू होगा. बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार को यह सुविधा बंद रहती थी. इतना ही नहीं पहले सिर्फ सुबह आठ से शाम को सात बजे तक आप एनईएफटी के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते थे.


एनईएफटी के जरिए एक दिन में दो लाख रुपये तक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. दरअसल NEFT पैसे भोजने का वो जरिया है जिसमें किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है.


क्या है NEFT


दरअसल ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के तीन तरीके हैं. एक RTGS, दूसरा IMPS और तीसरा NEFT. इन तीनों तरीके से ऑनलाइन पैसे भेजे जाते हैं. अगर NEFT की बात करें तो एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में पैसे भेजने का यह आसान तरीका है. असल में NEFT का पूरा नाम है National Electronic Funds Transfer और यह एक तरीका है, जो किसी भी bank के माध्यम से किसी दूसरे bank में खाता धारक को पैसे भेजने काम करता है. यह सुविधा नवम्बर 2005 को शुरू किया गया और आज के समय में करीब करीब हर राष्ट्रीय स्तर के bank में इस सुविधा का लाभ आप ले सकते है.


NEFT से कैसे ट्रांसफर करे पैसे


NEFT ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन ऐक्टिवेट कराना जरूरी है. इसके अलावा जिस आदमी को पैसा भेजा जाना है, उसे बेनिफिशरी के तौर पर ऐड करना जरूरी है. पैसे भेजने के लिए सबसे पहले ट्रांसफर ऑप्शन (NEFT या RTGS) का चुनाव करें. इसके बाद बेनिफिशरी का नाम, राशि और ट्रांसफर का ब्योरा पेश करें. डीटेल्स और सिक्युरिटी ट्रांजैक्शन पासवर्ड देने के बाद ट्रांसफर की प्रोसेसिंग हो जाती है.


नागरिकता संशोधन कानून: दिल्ली यातायात पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन, बंद हैं ये रास्त


उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होगी या नहीं, फैसला आज


जामिया में छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा- यह सरकार कायर है, तानाशाही से दबाना चाहती है