नई दिल्ली: सोने की कीमत इस वक्त 2 महीने के निचले स्तर पर है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह सोने के निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है क्योंकि एशिया और यूरोप में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बाद सोने की मांग घटी है. उनकी सलाह है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1720 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार न कर रहा हो, तब तक खरीदारी कर सकते हैं. 


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने की कीमत 46,500 और 45,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इस महीने के दूसरे पखवाड़े में कीमत बढ़ने की उम्मीद है. विशेषज्ञों ने 2021 के अंत तक एमसीएक्स पर 52,000 प्रति 10 ग्राम की भविष्यवाणी की है.


वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 251 रुपये बढ़कर 46,615 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 68,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,714 रुपये रहा.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, में सोने की कीमत में मजबूती के रुख और रुपये में गिरावट आने के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 251 रुपये की तेजी आई." विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 20 पैसे घटकर 74.75 रुपये प्रति डॉलर रह गया. 


ये भी पढ़ें-
Mutual Funds Investment : अच्छे रिटर्न हासिल करने के हैं ये बड़े फॉर्मूले, नहीं डूबेगा पैसा



Demat Account खुलवाते वक्त इन 5 बातों पर दें ध्यान, नहीं होगी आगे परेशानी