Satvik Sethi Mastercard : देश और दुनिया में आर्थिक मंदी (Financial Crisis) की आशंका को लेकर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल रही है. कई टेक कंपनियों में अभी भी छंटनी का दौर चल रहा है. इसी दौरान मास्टरकार्ड (MasterCard) कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दुनिया की बड़ी कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड के नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) प्रोडक्ट प्रमुख सात्विक सेठी (Satvik Sethi) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सेठी ने इस्तीफे को एनएफटी टोकन के रूप में दिया है. कंपनी से इस्तीफे की जानकारी सेठी ने खुद ट्वीट करके दी है. जानिए क्या है अपडेट..


सेठी ने खुद ट्वीट करके दी जानकारी






सेठी ने मास्टरकार्ड कंपनी से इस्तीफे की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर दी है. सेठी ने एक के बाद एक लगातार ट्वीट्स की एक सीरीज चलाई है. अपने फैसले के बारे में सेठी ने लिखा है कि, उनके लिए यह फैसला आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि, कंपनी में मुझे संदेह में डालने और मेरे योगदान को कम करने का प्रयास किया था. इससे मैं खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा हू. अब में अपना सारा ध्यान वेब 3 पर केंद्रित करना चाहते हूं. सेठी ने एनएफटी के रूप में दिए अपने इस्तीफे को सार्वजानिक कर दिया है. कोई भी इसे आसानी से 38 डॉलर देकर खरीद कर देख सकता है. उन्हें इससे अब तक 95 समर्थकों के जरिये 3,610 डॉलर मिले हैं.


भावनात्मक उत्पीड़न का हुआ शिकार 


सात्विक सेठी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं गलत प्रबंधन प्रक्रियाओं, आंतरिक अक्षमता के कारण उत्पीड़न और भावनात्मक संकट का शिकार हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि, कुछ और महीने निकलते चले गए, मुझे कंपनी की ओर से वेतन तक नहीं मिला, इसलिए में कंपनी के व्यवहार से खुश नहीं हूं. मैंने कई कई बार कंपनी के प्रबंधन से निवेदन भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद मैंने यह फैसला किया है.


वेतन में हुई 40 फीसदी की कटौती 


सात्विक सेठी को मास्टर कार्ड ने न्यूयॉर्क से लंदन भेज दिया था, साथ ही कंपनी ने उनके वेतन में 40 प्रतिशत की कटौती कर दी थी. जिसके बाद से उनको परेशानी महसूस हो रही थी. हालांकि, सेठी ने अपनी सैलरी के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की है.


ये भी पढ़ें


Windfall Tax: ऑयल कंपनियों को झटका, क्रूड ऑयल और ATF पर सरकार ने बढ़ाया टैक्स, क्या महंगा होगा पेट्रोल-डीजल