Best Serial Killer Thriller Zee5: अगर आप सीरियल किलर थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का रुख जरूर करना चाहिए. जी5 पर एक से बढ़कर एक शानदार सीरियल किलर थ्रिलर मौजूद हैं, जो आपके काफी पसंद आ सकती हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर मौजूद ऐसे ही शानदार सीरियल किलर थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट, जिनका मजा आप घर बैठे आसानी से ले सकते हैं. 


चुप (Chup)


हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर सनी देलोल ने बीते साल दिग्गज डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म 'चुप' के जरिए सिनेमाघरों में वापसी की थी. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर दुलकर सलमान भी लीड रोल में मौजूद हैं. किस फिल्म एक ऐसे साइको किलर की कहानी को दिखाया गया है, जो फिल्म क्रिटिक्स को मारता है. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से लिया जा सकता है. 


डायल 100 (Dial 100)


बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बायपेयी और साक्षी तवंर 'डायल 100' की कहानी काफी शानदार है. बात अगर सबसे शानदार सीरियल किलर थ्रिलर की जाए तो उसमें जी5 की 'डायल 100' का नाम जरूर शामिल होगा. 


बॉब बिश्वास (Bob Biswas)


क्राइम ड्रामा फिल्म 'बॉब विश्वास' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म की कहानी एक बीमा एजेंट के ऊपर दिखाई गई है, जो कोमा से उठने के बाद अपने क्रिमनल अतीत को भूल जाता है. हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर अभिषेक बच्चन इस फिल्म में लीड रोल में मौजूद हैं, जबकि डायरेक्टर दिया अनुपूर्णा घोष ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. ये फिल्म भी जी5 पर देखने को मिल जाएगी. 




फॉरेंसिक (Forensic)


बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'फॉरेंसिक' एक बेहतरीन सीरियल किलर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में एक सीरियल किलर में लड़कियों को गायब कर उनकी हत्या करता है. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम उस हत्यारे का पर्दाफाश करती है. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से देखने को मिल जाएगी. 


ब्लर (Blurr)


बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' बीते साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई ब्लर फिल्म हॉरर-सीरियल किलर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म में तापसी का डबल रोल दिखाया गया है. जबकि डायरेक्टर अजय बहल ने इसका डायरेक्शन किया है. इस शानदार थ्रिलर को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से देख सकते हैं.


यह भी पढें- Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनेंगी कियारा आडवाणी, मिस से मिसेज मल्होत्रा बनने की है तैयारी, पढ़िए लेटेस्ट वेडिंग अपडेट...