नई दिल्लीः बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 233 अंक की छलांग के साथ फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश की गई है जिससे बाजार में तेजी आई. समीक्षा में कहा गया है कि 2018-19 में भारत की जीडीपी की विकास दर 7-7.5 फीसदी रहेगी, जिससे भारत एक बार फिर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा.


वहीं ब्रोकरों ने कहा कि फरवरी के डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत और एफडीआई फ्लो और यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत बाजार का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख से खुलने के बाद दिन में कारोबार के अपने सबसे उच्चस्तर 36,443.98 अंक तक गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह कुछ नीचे आया.


रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए बाजार
अंत में सेंसेक्स 232.81 अंक या 0.65 फीसदी के तेजी के साथ 36,283.25 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले 24 जनवरी को सेंसेक्स ने 36,161.64 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.75 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,130.40 अंक के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी ने 24 जनवरी को 11,086 अंक का रिकॉर्ड बनाया था.


आर्थिक समीक्षा का असर
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि बड़े सुधारों की वजह से जीडीपी की वृद्धि दर सुधरेगी. अगले वित्त वर्ष में यह और मजबूत होगी. बजट पूर्व समीक्षा कहती है कि भारत दुनिया की सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्था है. पिछले तीन साल के दौरान भारत की औसत वृद्धि दर वैश्विक वृद्धि से करीब चार फीसदी अंक ऊंची है. वहीं उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में यह तीन फीसदी ज्यादा है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज ऑटो शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई और आईटी शेयरों में करीब 1 फीसदी का उछाल दिखा. फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर में 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. मीडिया शेयर 0.7 फीसदी की ऊंचाई पर बंद हुए हैं.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 22 शेयर गिरावट के साथ और बाकी 28 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.89 फीसदी और मारुति 3.60 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. एचडीएफसी 3.31 फीसदी और यूपीएल 2.61 फीसदी उछाल पर बंद हुए हैं. भारती इंफ्राटेल भी 2.61 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहे हैं.


गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 5.89 फीसदी, ल्यूपिन 4.21 फीसदी, गेल 3.31 फीसदी और भारती एयरटेल 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं एचपीसीएल 2.37 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.