नई दिल्लीः बजट से तीन दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को खुश करने वाला बड़ा इशारा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य जनता की उम्मीदें पूरी करने वाला बजट पेश किया जाएगा. इस तरह से पीएम मोदी ने जो पहले कहा था कि बजट लोक-लुभावन नहीं होगा, उसके विपरीत लोगों की उम्मीदें पूरी करने वाला बजट आ सकता है.

संसद के बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट देश की आशा पूरा करने वाला और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देने वाला बजट साबित होगा, सामान्य से सामान्य नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट होगा. पीएम मोदी ने कहा किसानों, मजदूरों, वंचितों की उम्मीदों, अपेक्षाओं को कैसे पूरा किया जाए, इस पर चिंतन होना चाहिए, सरकार इसको ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट लाने वाली है.

आज संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही औपचारिक रूप से बजट सत्र चालू हो गया है. हालांकि बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही आज पीएम मोदी ने बजट को लेकर संकेत दे दिए. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देने वाला बजट पेश किया जाएगा.

बजट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इस साल का बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है. विश्व की सभी बड़ी क्रेडिट एजेंसियों ने भारत की इकोनॉमी पर भरोसा जताया है जिसमें वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ हैं. पीएम ने कहा कि सामान्य लोगों की आशाओं को पूरा करने वाला बजट होगा. इस कथन से बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ा सकती है. पीएम के इस संकेत के बाद बजट में करदाताओं के लिए राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की बात कही और एक देश में एक साथ चुनावों की परंपरा शुरू करने की वकालत की. इसके बाद आर्थिक सर्वे भी संसद में रखा गया जिसमें साल 2018-19 में जीडीपी 7 से 7.5 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है.