नई दिल्लीः हफ्ते के पहले दिन आज भारतीय बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. जहां पिछले हफ्ते निफ्टी में लगातार तेजी के चलते 8900 से कहीं ऊपर के स्तर देखने को मिल रहे थे वहीं आज की गिरावट के चलते निफ्टी 8900 के नीचे जा पहुंचा है. सेंसेक्स में भी 80 अंकों की गिरावट के चलते निचले स्तर देखने को मिले हैं.

कैसी रही बाजार की चाल? आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 80.09 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 28,812 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 42.80 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,896 पर जाकर बंद हुआ है,

सेक्टरवार प्रदर्शन आज बाजार की गिरावट में फार्मा, आईटी, रियलटी सेक्टर को छोड़कर बाकी लगभग सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. आज बैंक शेयरों में गिरावट के चलते बाजार में भारी गिरावट रही. बैंक निफ्टी 1.18 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. इसमें भी निजी बैंकों में 1.41 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और पीएसयू बैंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके बाद इंफ्रा शेयरों में 1.20 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार खत्म हुआ है. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.91 फीसदी और मीडिया शेयरों में 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो शेयरो में 0.87 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले/बढ़ने वाले शेयर आज बाजार की गिरावट में निफ्टी के सभी शेयरों में सिर्फ 8 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 42 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 4.63 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 2.03 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. विप्रो में 1 फीसदी और कोल इंडिया में 0.73 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. ल्यूपिन में 0.69 फीसदी और एचयूएल में 0.67 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आइडिया 4.72 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.61 फीसदी और पावर ग्रिड 3.46 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं. भारती इंफ्राटेल 3.07 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 2.67 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. भारती एयरटेल में 2.63 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा में 2,23 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.