नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया निराली है. यहां अक्सर कुछ अलग होता रहा है. सूचना के संचार के साथ-साथ यहां ऐसी भी घटनाएं होती हैं, जो हमारे दिलों में उतर जाती हैं. यहां कोई सीमा नहीं है. सोशल मीडिया की इस असीम दुनिया के कारनामे भी बेजोड़ हैं. पिछले साल ही सोशल मीडिया ने पाकिस्तान के एक चाय वाले और नेपाल की एक सब्जी बेचने वाली लड़की को स्टार बना दिया.

इसी सोशल मीडिया के जरिए किसी के आंसू पोछे गए हैं तो किसी के चेहरे के मुस्कान को लौटाया गया. अब एक और खुशगवार वाकये से पूरा सोशल मीडिया झूम उठा है.

माजरा ये है कि एक महिला ने ट्वीट कर पीएम मोदी से उनका स्टोल मांगा और महिला के उम्मीद व यकीन के मुताबिक महज़ चंद घंटों बाद ही उसकी मांग पूरी कर दी गई.

दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर पीएम मोदी ने कोयंबटूर में 112 फिट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर मोदी ने एक खास तरह का शिवा स्टोल लपेटा हुआ था. शिल्पी को यह स्टोल पसंद आ गया और उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने देश के पीएम से उनका स्टोल ही मांग डाला.

 

फिर क्या था, अगले दिन ही शिल्पी के पास पीएम मोदी के दस्तखत के साथ स्टोल को पहुंचा दिया गया. स्टोल के साथ शिल्पी के ट्वीट की कॉपी पर पीएम मोदी का सिग्नेचर भी भेजा गया. इस तोहफे को पाकर शिल्पी गदगद हो गईं. शिल्पी ने स्टोल के साथ ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, '' यह आशिर्वाद पाकर मैं अभिभूत हूं......पीएम मोदी जो रोज हजारों मील सफर करते हैं..लेकिन फिर भी हमारी सुनते हैं''.

 

इस वाकये के बाद शिल्पी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. शिल्पी की कहानी से एक बात तो जरुर पता चलता है कि सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी हो सकता है.

हां! यहां ये बात भी जानना जरूरी है कि शिल्पी तिवारी पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं और सोशल मीडिया पर सरकार का जमकर समर्थन करती हैं. और यही वजह है कि ट्विटर पर पीएम मोदी भी उन्हें फॉलो करते हैं.