मुंबई: दंगल के सुपरहिट होने के बाद अभिनेता आमिर खान और डायरेक्टर नितेश तिवारी फिर से एक ब्रांड फिल्म में काम करने के लिए साथ आए हैं. यह फिल्म महिला वीमेन इंपावरमेंट के ध्यान में रख के बनाई गई है.


यह फिल्म देश में जेंडर को लेकर असमानता पर ध्यान केंद्रित करती है और यह स्टार प्लस की नई सोच अभियान का हिस्सा है. कुल 50 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म में आमिर को छोटे शहर के, मिडिल क्लास की नई सोच रखने वाले पिता के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म में वह एक ऐसे पिता के किरदार अदा कर रहे हैं जिसे यह विश्वास है कि उसकी बेटियां उसके कारोबार को आगे ले जाएंगी.


इस पहल की सराहना करते हुए आमिर ने कहा कि यह फिल्म उन सारे पिता और बेटी का शुक्रिया अदा करती है जो कि बदलाव का दीपक बने हैं.


देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़