Bloomberg Billionaires Index: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग (Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg) की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. पिछले कुछ समय के दौरान उनकी नेटवर्थ (Mark Zuckerberg Networth) में तेज गिरावट आई थी और वह दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त से बाहर हो गए थे. अब फिर से उनकी दौलत बढ़ने लगी है और उन्होंने इस मामले में भारत व एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Networth) को पीछे छोड़ दिया है.


इतनी हो गई नेटवर्थ


ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, मार्क जकरबर्ग की मौजूदा नेटवर्थ 87.3 बिलियन डॉलर है. इस नेटवर्थ के साथ जकरबर्ग ब्लूमबर्ग की सूची में दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने बीते 24 घंटे के दौरान मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है, जिनकी मौजूदा नेटवर्थ 82.4 बिलियन डॉलर है. अंबानी अभी दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 13वें पायदान पर आ गए हैं.


वहीं फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट (Forbes Realtime Billionaires List) की मानें तो फेसबुक को-फाउंडर की मौजूदा नेटवर्थ 84.9 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में जुकरबर्ग दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.


ये हैं दुनिया के सबसे अमीर लोग


दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट 208 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं टेस्ला के एलन मस्क 162 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 133 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेजन के जेफ बेजोस तीसरे, 122 बिलियन डॉलर के साथ बिल गेट्स चौथे और 115 बिलियन डॉलर के साथ दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफे पांचवें स्थान पर हैं. क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर काबिज लैरी एलिसन और स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ भी 100-100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.


इस कारण बढ़ी दौलत


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने साल 2023 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 के वित्तीय परिणाम के आंकड़े जारी किए हैं. मेटा का राजस्व इस दौरान 3 फीसदी बढ़कर 28.65 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. यह परिणाम बाजार के अनुमानों से बेहतर है. इसके साथ ही फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या भी बढ़ी है. इन आंकड़ों ने मेटा के शेयरों को चढ़ा दिया, जिससे जकरबर्ग की नेटवर्थ भी एक झटके में बढ़ गई. फोर्ब्स के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान जकरबर्ग की नेटवर्थ 10.1 बिलियन डॉलर यानी 13.57 फीसदी बढ़ी है.


ये भी पढ़ें: बना हुआ है अडानी पावर का ‘पावर’, शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन समेत ये शेयर भी ‘ग्रीन’