Mamaearth IPO Listing Price: न्यू एज कंपनी मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. कंपनी ने निवेशकों को ज्यादा खुश होने का मौका नहीं दिया है. मामाअर्थ की बीएसई पर सपाट लिस्टिंग हुई है और ये 324 रुपये पर लिस्ट हुआ है. मामाअर्थ के आईपीओ का इश्यू प्राइस भी 324 रुपये ही था यानी इंवेस्टर्स को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल पाया.


NSE पर करीब 2 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मामाअर्थ के शेयरों की लिस्टिंग 330 रुपये पर हुई है जो कि इसके इश्यू प्राइस 324 रुपये से 1.87 फीसदी प्रीमियम पर है. इसका अर्थ है कि एनएसई पर लिस्टिंग करीब 2 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ हुई है. लिस्टिंग के समय प्रमोटर और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गज़ल अलघ अपने पति और बेटे के साथ यहां मौजूद थीं.


कितना था आईपीओ में प्राइस बैंड


होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड ने 308 से 324 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस फिक्स किया था. रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं गजल अलघ की कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड मामाअर्थ ब्रांड के तहत ब्यूटी और वैलनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है. यहां देखें मामाअर्थ के बेस्‍टसेलर प्रोडक्‍ट्स की लिस्‍ट.


मामाअर्थ के आईपीओ की डिटेल्स


होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर 2023 को आवेदन के लिए खुला था और 2 नवंबर तक इसमें अप्लाई किया जा सकता था.


कैसा था आईपीओ के लिए रेस्पॉन्स


पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के तहत आने वाली मामाअर्थ के आईपीओ को लेकर चर्चा तो काफी हुई थी लेकिन मामाअर्थ के आईपीओ को खास अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया. मामाअर्थ का आईपीओ केवल 7.61 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था जिसमें से रिटेल का हिस्सा केवल 1.35 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 765.20 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.


मामाअर्थ के बारे में जानें


The Derma Co और मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड DTC के जरिए ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फायरसाइड वेंचर्स फंड, ऋषभ हर्ष मारीवाला, कुणाल बहल, रोहित कुमार बंसल जैसे प्रमोटर्स ने कंपनी के आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेची है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, निफ्टी 19400 के करीब तो सेंसेक्स 65,000 के ऊपर खुला