Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान चरम पर है. इस बीच सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में आप विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद मंत्री आतिशी (Atishi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा या जेल भेजने की बात बीजेपी की साजिश है. बीजेपी इस मुहिम में जुटी है. 


आतिशी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. भले ही उन्हें गलत तरीके से जेल में डाल दिया जाए. दिल्ली की जनता ने उन्हें सरकार चलाने का जनादेश दिया है. अगर सीएम को जेल में डाला जाता है तो वो जेल से ही काम करेंगे. 



CM को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं


आतिशी का कहना है कि आप के मंत्री, विधायक, सांसद व अन्य नेता जिस भी गली और पार्क में जाते हैं वहां के लोग एक ही बात कहते हैं, ऐसी स्थिति में भी सीएम को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. कॉलोनियों के आरडब्लूए वाले भी मुलाकात के दौरान यही कहते हैं कि मोदी सरकार ने आप के साथ अति कर दी है. सभी कह रहे हैं आप के खिलाफ बार-बार केस होता है. पहले आप के विधायकों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद मंत्रियों की गिरफ्तारी हुई. फिर आप के सांसदों को जेल भेजा गया. यह बीजेपी का षडयंत्र है. 


लोगों ने जनादेश अरविंद केजरीवाल को दिया 


अब बीजेपी के नेता दिल्ली के सीएम अ​रविंद केजरीवाल को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. दिल्ली जनता देख रही है ​कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ अति कर दी है. दिल्ली की जनता के हित में काम कर रहे नेताओं के साथ अति हो रहा है. लोगों ने जनादेश किसी विधायक या पार्टी को नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल को दिया। लोगों का भरोसा टूटना नहीं चाहिए। जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे. कोर्ट से इकैबिनेट ​मीटिंग्स, फाइल्स ले जाने और अफसरों को जेल तक ले जाने की इजाजत लेंगे. 


Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर, पंजाबी बाग में सबसे ज्यादा AQI 439, धुंध ने घर में दुबकने के लिए किया मजबूर