LT Foods Q4 Results: चौथी तिमाही में कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन करके अच्छा रिटर्न कमाया है. एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods Limited) ने भी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एलटी फूड्स लिमिटेड का मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 75.26 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 59.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


कितनी बढ़ी आय?
शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 31 फीसदी बढ़कर 1,537 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,169 करोड़ रुपये थी.


मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा
बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सात फीसदी बढ़कर 309.20 करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 में 289.07 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की कुल आय 14 फीसदी बढ़कर 5,451 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021 में 4,773 करोड़ रुपये थी.


क्या है कंपनी का कारोबार?
आपको बता दें एलटी फूड्स लिमिटेड बासमती चावल, दालें, चिप्स, खाने के लिए तैयार उत्पाद, सूजी, आटा और नट्स बेचती है. इसके प्रमुख ब्रांड दावत, रॉयल आदि हैं.


जानें क्या बोले कंपनी के CEO?
एलटी फूड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अश्विनी अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमने भारत और इंटरनेशनल मार्केट में - चुनौतीपूर्ण वृहद आर्थिक माहौल में मजबूत प्रदर्शन किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लक्षित ब्रांडों में हमारे निवेश के साथ-साथ हमारे विस्तारित वितरण नेटवर्क ने एलटी फूड्स को एक सतत कारोबारी मॉडल बनाने में मदद मिली है.’’


यह भी पढ़ें:
PIB Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई


Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में करना चाहते हैं निवेश, जानें कितना मिलेगा रिटर्न