Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने आने वाले त्योहारी सीजन से पहले गरीब तबके को खास राहत दी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाकर राहत दी है. इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है. हाल ही में रक्षाबंधन और ओणम के त्योहार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी 200 रुपये बढ़ाई थी और आज इसमें 100 रुपये का और इजाफा करते हुए इसे 300 रुपये कर दिया है.






उज्जवला योजना में कब-कब हुए कितने बदलाव


केंद्र सरकार ने मई 2022 के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर सिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया जिसकी मियाद को पहले 31 मार्च 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया था. इसके बाद अगस्त में सरकार ने इस पर 200 रुपये की और सब्सिडी देने का एलान किया जिसके बाद ये गैस सिलेंडर 700 रुपये में मिलने लगे. आज इसका दायरा 100 रुपये और बढ़ाकर 300 रुपये की कुल सब्सिडी का एलान कर दिया गया है जिसके बाद अब ये गैस सिलेंडर महिलाओं को 600 रुपये में मिलेंगे.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया एलान


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की सब्सिडी दी थी. ये कीमत 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो गई जिसके बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 700 रुपये में गैस मिलने लगी थी. उज्जवला योजना के लाभार्थी बहनों को अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी यानि इन्हें अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे."


कब शुरू हुई थी उज्जवला योजना स्कीम


1 मई 2016 से केंद्र सरकार ने गरीब तबके की महिलाओं के लिए उज्जवला स्कीम की शुरुआत की थी और इसको 7 साल हो चुके हैं. इन 7 सालों में करीब करोड़ों लाभार्थियों ने इस स्कीम का लाभ उठाया है पर हाल के सालों में सिलेंडर के दाम 1100 रुपये तक आ गए थे और उज्जवला के बेनेफिशयरीज को 800 रुपये में सिलेंडर मिल रहे थे. 


ये भी पढ़ें


PF Interest News: सरकार ने GPF ब्याज दरों पर सरकारी कर्मचारियों को नहीं दी खुशखबरी, इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी पर बरकरार