Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 8 फरवरी को 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया था. इस बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन के ब्याज में इजाफा कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, एसबीआई बैंक ने अपने कर्ज के ब्याज को बढ़ाया है. 


अगर आप भी इस दौरान होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए ये जरूरी है कि सभी बैंकों के लोन ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के बारे में डिटेल में जान लें. इसके बाद सस्ते में लोन देने वाले बैंक से होम लोन ले सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सा बैंक आपको कितने ब्याज पर लोन प्रोवाइड करा रहा है. 


स्टेट बैंक का कितना है होम लोन ब्याज 


देश के सबसे बड़े बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.10 फीसदी और रेपो रेट लिंक्ड लैंडिंग रेट मे 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि एक स्कीम के तहत एसबीआई होम लोन पर कम ब्याज में लोन दे रहा है. सिबिल स्कोर 800 है तो 8.85 प्रतिशत, 700 -749 के सिबिल स्कोर पर 8.95 फीसदी और 550 - 649 सिबिल स्कोर पर 9.65 फीसदी ब्याज पर लोन मिलेगा. 


HDFC बैंक होम लोन पर कितना ले रहा ब्याज 


आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने से एक दिन पहले ही एचडीएफसी बैंक ने अपने लोन के ब्याज को महंगा कर दिया था. अगर कोई 30 लाख रुपये तक लोन लेता है तो उसे 9 फीसदी से 9.50 फीसदी का ब्याज देना होगा, जबकि महिला के लिए 8.95 फीसदी से 9.45 प्रतिशत के बीच ब्याज का भुगतान करना होगा. 30 लाख से ज्यादा और 75 लाख तक के अमाउंट के लिए 9.25 से लेकर 9.75 फीसदी का ब्याज लिया जाएगा. महिला के लिए 9.20 फीसदी से लेकर 9.70 फीसदी का ब्याज वसूला जाएगा. 


पंजाब नेशनल बैंक होम लोन 


अगर कोई भी नागरिक पीएनबी के मैक्स सेवर के तहत होम लोन लेता है तो 800 सिबिल स्कोर और 30 लाख रुपये तक के अमाउंट पर होम लोन ब्याज 8.80 फीसदी देना होगा. 700-749 के सिबिल स्कोर पर होम लोन का ब्याज 9 फीसदी और 600-699 के स्कोर पर ब्याज 9.35 फीसदी होगा. 


बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन 


इस बैंक ने भी हाल ही में अपने एमसीएलआर रेट में इजाफा किया है. इसकी होम लोन का ब्याज 8.90 फीसदी से शुरू है और 10.50 फीसदी तक वसूला जाता है. हालांकि गैर वेतनभोगी लोगों के लिए ब्याज 8.95 फीसदी से 10.60 प्रतिशत तक है. 


ये भी पढ़ें


Tax Saving Tips: इनकम टैक्स बचाने के ये हैं 6 सबसे आसान और बेस्ट तरीके, बचेगी आपकी पूरी सैलरी!