Loan Costly: पब्लिक सेक्टर के एक और बैंक ने कर्ज की ब्याज दर (Loan Interest Rates) में एक और इजाफा किया है. इसने अपने सभी टेन्योर के लोन के लिए MCLR बढ़ा दी है. बैंक ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर लोन के ब्याज में इजाफा करने की सूचना दे दी है. ऐसे में अगर आप इस बैंक से लोन (Bank Loan) लेते हैं तो आपको पहले से ज्यादा EMI देनी पड़ सकती है. 


पब्लिक सेक्टर का यह बैंक Indian Overseas Bank (IOB) है, जिसने 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी आज यानी 10 जनवरी से लागू हो गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अब 1 साल के टेन्योर के लिए MCLR 8.30 फीसदी होगा, जो पहले 8.25 फीसदी थी. वहीं 2 साल के टेन्योर के लिए MCLR 8.35 प्रतिशत से 8.40 फीसदी होगा. 


IOB का कितना हो गया एमसीएलआर 


तीन साल के टेन्योर के लिए MCLR अब 8.45 फीसदी हो चुका है. वहीं छोटे समय के लिए लिए लोन जैसे- तीन महीने पर एमसीएलआर 8 फीसदी से 8.05 फीसदी तक हो चुकी है. जबकि एक महीने के लिए एमसीएलआर की बात करें तो यह 7.70 फीसदी से 7.75 फीसदी तक हो चुका है. वहीं ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर ब्याज 7.70 फीसदी हो चुका है. 


इन बड़े बैंकों ने भी ब्याज बढ़ाया


प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में इजाफा किया है. इस बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी तक का इजाफा किया है. इसके साथ ही IDFC First Bank ने भी अपने लोन की दरों में इजाफा किया है और एमसीएलआर में 0.15 फीसदी से 0.20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बता दें कि इससे पहले भी कई बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं. 


IOB के शेयर में गिरावट 


सोमवार को बीएसई पर IOB के शेयर 30.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 30.85 रुपये पर बंद हुए. 9 जनवरी को बैंक का मार्केट कैप 58,313.94 करोड़ रुपए था. 


यह भी पढ़ें


HDFC Bank Loan Costly: एचडीएफसी बैंक और IOB ने बढ़ा दिया MCLR, जानें कितने महंगे हो जाएंगे आपके लोन