HDFC Bank Loan Costly: देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट के तहत दिए जाने वाले लोन (एमसीएलआर) में इजाफा कर दिया है. इसके तहत अपनी ब्याज दरों में सोमवार को 0.25 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. एचडीएफसी की नई दरें सात जनवरी से और इंडियन ओवरसीज बैंक के लोन की बढ़े एमसीएलआर की दरें दस जनवरी से लागू हो गई हैं. एचडीएफसी बैंक के अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने भी अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है और इसके कर्ज 10 जनवरी यानी आज से महंगे हो गए हैं.


HDFC Bank का एमसीएलआर कितना बढ़ा


एचडीएफसी बैंक ने अपने एमसीएलआर की दरों को 8.60 फीसदी से 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दी है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एक दिन की एमसीएलआर दर 8.30 फीसदी से बढ़कर अब 8.50 फीसदी, एक महीने की एमसीएलआर पहले की 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गई. वहीं एक साल की एमसीएलआर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करके इसे 8.85 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 8.60 फीसदी थी. दो साल की अवधि वाली एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी, तीन साल वाली एमसीएलआर 8.80 फीसदी से बढ़कर अब 9.05 फीसदी हो जाएगी.


इंडियन ओवरसीज बैंक का MCLR कितना बढ़ा


इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपनी अलग-अलग अवधि की एमसीएलआर दरों में इजाफा कर दिया है. आईओबी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी कि उसके लोन की दरें बढ़कर अब 7.70 फीसदी से लेकर 8.45 फीसदी के बीच आ गई हैं. 


IDFC First Bank ने भी बढ़ाए लैंडिंग रेट्स


IDFC First Bank ने भी अपने लोन की दरों को महंगा कर दिया है और अपने एमसीएलआर को बढ़ाकर 0.15 फीसदी से 0.20 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. इसके चलते बैंक बैंक के एमसीएलआर की दरें 8.40-9.50 फीसदी के बीच की रेंज में आ गई हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, रिटेल ग्राहकों को मिला फायदा या नहीं घटे दाम, जानें यहां