LIC Loan Facility: साल 2022 खत्म होने वाला और नए साल का आगाज मंदी के साए (Recession) में होने वाला है. साल 2022 में कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है. नए साल में भी कई कंपनियां छंटनी (Layoffs) कर सकती हैं. ऐसे में कई बार लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अपने पॉलिसीहोल्डर के लिए कई तरह की सुविधा लेकर आता रहता है.


इसमें टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit), सेविंग और इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) जैसी कई सुविधाएं शामिल है. एलआईसी अपने पॉलिसीहोल्डर को पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी देता है. अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप एलआईसी पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे लिया जा सकता है.


LIC पॉलिसी पर कैसे लिया जा सकता है लोन


एलआईसी पॉलिसी पर लोन (Loan Against LIC Policy) के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन तरीके से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी एलआईसी पॉलिसी से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर एलआईसी के ऑफिस जाएं. वहां आपकी केवाईसी के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा होंगे. इसके बाद आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके बाद आपको पॉलिसी पर एलआईसी से लोन मिल जाएगा.


ऑनलाइन आवेदन का तरीका


ऑनलाइन इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको एलआईसी ई-सेवा (LIC E-Service) में रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप अकाउंट पर लॉगिन कर पाएंगे. इसके बाद आप यहां से चेक कर सकते हैं कि आपको पॉलिसी पर लोन मिल सकता है या नहीं. इसके बाद आप लोन की ब्याज दरों और शर्तों को पढ़ लें. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके केवाईसी डॉक्यूमेंट्स को फिल करके जमा कर दें. इसके बाद आपके लोन लोन के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.


एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए जरूरी नियम


1. एलआईसी के केवल एंडोमेंट और ट्रेडिशनल पॉलिसी पर ही लोन की सुविधा मिलती है.
2. एलआईसी के नियम के अनुसार एलआईसी पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू (LIC Policy Surrender Value) का केवल 90 फीसदी तक का ही लोन मिलता है.
3. एलआईसी के लोन की ब्याज दर आमतौर पर 10 से 12 फीसदी है.
4. एलआईसी पॉलिसी पर लिए गए लोग को अगर पॉलिसीहोल्डर नहीं चुकाता है तो एलआईसी अपने पैसे पॉलिसी के मैच्योर होने पर लोन की राशि वापस ले सकती है.
5. इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति की सरेंडर वैल्यू पॉलिसी पर लोन राशि से ज्यादा है तो आप लोन लेने के बाद भी पॉलिसी बंद कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IPO: इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट का Bharat Highways InvIT जल्द ही लाने वाला है 2000 करोड़ का आईपीओ, जानें डिटेल्स