Bharat Highways InvIT IPO: आईपीओ में पैसा लगाने के लिए एक खुशखबरी है. इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट का Bharat Highways InvIT जल्द ही मार्केट से पैसे जुटाने के लिए अपना आईपीओ ला सकता है. बाजार नियामक SEBI के पास इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट क Bharat Highways InvIT ने आईपीओ लाने के लिए अपने पेपर्स जमा करवाएं हैं. इस इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी मार्केट से कुल 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईपीओ का 25 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को लिए रिजर्व हैं. वहीं 75 फीसदी हिस्सा स्ट्रीट्यूशनल निवेशकों के लिए तय किया गया है.

कंपनी का घटेगा इश्यू साइज

आपको बता दें कि इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट का Bharat Highways InvIT इस आईपीओ के जरिए जुटने वाले पैसों का कंपनी अपने लोन चुकाने में इस्तेमाल करेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट को अगस्त 2022 में बनाया गया है. कंपनी ने सेबी के पास भले ही 2,000 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए पेपर्स जमा करवाया है, लेकिन इस इश्यू के संस्पार लोकेश बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड इसका 15 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब कर सकता है. ऐसे में 2,000 रुपये के इश्यू का प्राइस कम हो सकता है. वहीं इस आईपीओ के मैनेजर्स हैं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और HDFC बैंक है.

आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी

बाजार में दी गई जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए इकट्ठा किए गए पैसों से कंपनी अपने पुराने कर्जों का निपटारा करेगी. इसके अलावा इस पैसों से कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने पर भी फोकस करेगी. इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट कंपनी ने मार्केट से लोन लेकर कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.

इसमें पोरबंदर-द्वारका एक्सप्रेसवे, वाराणसी-संगम एक्सप्रेसवे, जीआर सांगली-सोलापुर राजमार्ग, जीआर अक्कलकोट-सोलापुर राजमार्ग, जीआर फगवाड़ा एक्सप्रेसवे और जीआर गुंडुगोलानु-देवरापल्ली  जैसे कई हाईवे प्रोजेक्ट्स के नाम शामिल हैं. ऐसे में सामान्य कंपनी कामकाज के अलावा कुछ कर्ज के भुगतान के लिए भी पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Loan Costly: इन दो प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने MCLR में की बढ़ोतरी, कस्टमर्स पर बढ़ेगा EMI पर बोझ