Life Insurance Companies Income: जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 13 फीसदी बढ़कर 3,14,263 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, 24 जीवन बीमा कंपनियों ने वित्त वर्ष 2020-21 में नए कारोबार से कुल 2,78,277.98 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय हासिल की थी.


एलआईसी ने कमाई सबसे ज्यादा प्रीमियम राशि
आंकड़ों के मुताबिक, जल्द ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने जा रही सार्वजनिक बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने समाप्त वित्त वर्ष में नए कारोबार से सर्वाधिक 1,98,759.85 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया. यह एक साल पहले के 1,84,174.57 करोड़ रुपये की तुलना में करीब आठ फीसदी अधिक है.


एलआईसी के अलावा बाकी 23 निजी कंपनियां भी रहीं फायदे में
एलआईसी को छोड़कर बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं. इनकी नए कारोबार से कुल प्रीमियम आय 1,15,503.15 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2020-21 की 94,103.42 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय से करीब 23 फीसदी अधिक है.


जानिए कारोबारी हिस्सा 
अगर जीवन बीमा कारोबार में हिस्सेदारी के नजरिये से देखें तो एलआईसी का इस बाजार के 63.25 फीसदी हिस्से पर कब्जा है जबकि बाकी 36.75 फीसदी हिस्सा 23 निजी कंपनियों के पास है.


कोरोनाकाल में लोगों ने अधिक कराया जीवन बीमा 
कोरोनाकाल में लोगों ने जीवन बीमा की आवश्यकता को महसूस करते हुए लाइफ इंश्योरेंस कराए जिसका नतीजा इनकी कंपनियों की प्रीमियम आय बढ़ने के रूप में सामने आया है. वित्त वर्ष 2020-21 ही वो समय था जब कोरोना के चलते देश में मौतों की संख्या बढ़ी. 


ये भी पढ़ें


EPFO में सैलरी लिमिट को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने पर विचार, करोड़ों कर्मचारियों को होगा लाभ


Petrol Diesel Rate Today: क्या आज बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट या मिली राहत? जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स