LIC Stock at All-time Low: एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के शेयरों में रोजाना गिरावट का दौर जारी है. आज के कारोबार में एलआईसी के शेयर ने लगातार तीसरे दिन नया निचला स्तर बनाया. एलआईसी का शेयर आज फिर 2.15 फीसदी की गिरावट के बाद बंद हुआ. बीएसई पर एलआईसी का शेयर लगभग 2 फीसदी टूटकर 738 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई पर एलआईसी का शेयर 16.20 रुपये यानी 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 736.80 पर बंद हुआ है. 


निवेशकों को हुआ करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
एलआईसी के शेयर एक्सचेंज लिस्टिंग के बाद से ही गिर रहे हैं, लिहाजा जिन निवेशकों ने आईपीओ में अपना पैसा लगाया था, उनके पोर्टफोलियो में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. सरकार ने अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेची थी. आईपीओ में एलआईसी का मूल्य करीब 6 लाख करोड़ रुपये था जो अब घटकर 4,66,784.83 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 4.6 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को हाल ही में करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.


एलआईसी के शेयर 17 मई को हुए थे लिस्ट
एलआईसी के शेयरों ने 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में कमजोर लिस्टिंग की. यह स्टॉक एक्सचेंजों पर 8.62 फीसदी की छूट पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि आईपीओ के 949 रुपये के मूल्य से 82 रुपये नीचे था. अब शेयर की कीमत 736 रुपये के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर है, जो इसके आईपीओ प्राइस से 22 फीसदी से थोड़ा ज्यादा की गिरावट है. 


एलआईसी की कमाई के आंकड़े
कमाई की बात करें तो राज्य द्वारा संचालित बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 22 के दौरान 2409 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से सालाना आधार पर 17 फीसदी कम है. 


ये भी पढ़ें


Kaam Ki Baat: मकान की तरह कार पर भी ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका


Stock Market Closing: आरबीआई पॉलिसी के दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 214 अंक टूटा, 16,356 पर बंद Nifty