LIC Share Price: एलआईसी का शेयर गिरावट का रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है और उसका हश्र भी पेटीएम के शेयर के समान होता जा रहा है. आज 17 जून, 2022 को एलआईसी के शेयर ने 651 रुपये के निचले स्तरों तक जा लुढ़का. हालांकि दिन का कारोबार खत्म होने पर शेयर 654.55 पर क्लोज हुआ है. एलआईसी के शेयर का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 4.14 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.

  


आईपीओ प्राइस से 31% नीचे गिरा शेयर
एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 31 फीसदी नीचे आ चुका है. एलआईसी का आईपीओ 949 रुपये प्रति शेयर पर आया था. लेकिन अब शेयर 654 रुपये पर आ चुका है. यानि आईपीओ प्राइस से 295 रुपये नीचे. एलआईसी का मार्केट कैप आईपीओ प्राइस के हिसाब से 6 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 4.14 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. यानि एलआईसी के मार्केट कैप ( Market Capitalization) में 1.86 लाख करोड़ रुपये की सेंध लग चुकी है. 


कहां तक गिरेगा एलआईसी
स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही एलआईसी के शेयर में गिरावट जारी है. जिससे आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक खासतौर से रिटेल निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड की अवधि के खत्म होने के बाद गिरावट बढ़ती जा रही है. एलआईसी के आईपीओ में जिन एंकर निवेशकों (Anchor Investors) ने निवेश किया हुआ है उन्हें अपने निवेश पर भारी नुकसान हो रहा है. ब्लूमबर्ग द्वारा तैयार किए डाटा के मुताबिक लिस्टिंग के बाद से मार्केट कैपिटलाईजेशन में कमी के मामले में एलआईसी का आईपीओ पूरे एशिया में दूसरे स्थान पर है. 


ये भी पढ़ें


Tax Collection: आर्थिक गतिविधि में तेजी का असर, 2022-23 में टैक्स वसूली में 45 फीसदी का आया उछाल


HDFC Bank Hikes FD Rates: एफडी पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, HDFC Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें