HDFC Bank Hikes Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के तौर पर बैंक में अपनी गाढ़ी कमाई रखने वालों के लिए खुशखबरी है. आरबीआई (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के फैसले के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक हफ्ते में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. एचडीएफसी बैंकने एफडी रेट्स पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है जो 17 जून, 2022 से लागू हो गया है. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये के कम के एफडी पर लागू है. 


25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा FD रेट
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के वेबसाइट के मुताबिक 7 से 29 दिनों के एफडी  (Fixed Deposit)पर 2.50 फीसदी से बढ़ाकर 2.75 फीसदी ब्याज दर मिलेगा. 30 दिन से लेकर 90 दिन के एफडी पर 3 फीसदी की बजाये 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. 91 दिन से 6 महीने के एफडी पर 3.50 फीसदी की बजाये 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 1 से 2 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.10 फीसदी की जगह 5.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. 2 साल एक दिन से लेकर 3 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.50 फीसदी  ब्याज मिलेगा जो पहले 5.40 फीसदी ब्याज मिला करता था. 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.60 फीसदी ब्याज मिला करता था. 


दूसरे बैंक भी बढ़ायेंगे एफडी रेट
इससे पहले 15 जून 2022 को भी एचडीएफसी बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. बहरहाल आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट बढ़ा चुके हैं. और माना जा रहा है कि दूसरे कई बैंक एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Tax Collection: आर्थिक गतिविधि में तेजी का असर, 2022-23 में टैक्स वसूली में 45 फीसदी का आया उछाल


Reliance Industries AGM: क्या रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आ सकता है IPO? जानें क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय