Road Accident in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में एक कैब सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
मोड़ पर ड्राइवर ने खोया कंट्रोलएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बिलावर इलाके के बागान-कटली मार्ग पर उस समय हुई जब कैब ड्राइवर ने मोड़ पर कंट्रोल खो दिया. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम तुरंत एक्टिव हो गई और घटनास्थल से तीन शव बरामद किए. वहीं छह घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
उन्होंने बताया कि दुघर्टना के तुरंत बाद बचावकर्ताओं ने कार्रवाई की और तीन शवों को निकाला. अधिकारी ने बताया कि छह घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें
Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 की तीव्रता