LIC New Childrens Money Back Plan: अगर आप भी किसी बच्चे के माता-पिता हैं, तो आपको उसके भविष्य को लेकर चिंता जरूर रहती होगी. ऐसे में हम आपको लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (LIC) के शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी मदद से आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते है. साथ ही अन्य कई फायदे भी उठा सकते है. जानिए क्या है ये पॉलिसी और कैसे इसका लाभ मिलेगा.


न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान 


इस पॉलिसी का नाम, न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान (LIC New Childrens Money Back Plan) रखा गया है, जिसके जरिए आप 10 हजार रुपये लगाकर अपने बच्चों के लिए एक अच्छा निवेश कर सकते है. वैसे एलआईसी पर लोगों को काफी भरोसा है, इसमें अपनी मेहनत से बचाए पैसे को लोग निवेश करके बेहद सुरक्षित मानते हैं. इस पॉलिसी में व्यस्कों से लेकर बच्चों तक इस पॉलिसी में कई फायदे मिलते हैं.


क्या है प्लान के फायदे 


LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान एक ऐसा प्लान है, जिसमें आप 0 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए पॉलिसी ले सकते हैं. इसमें कम से कम 10 हजार रुपये का निवेश करना होता है. साथ ही अधिकतम राशि के लिए निवेश की कोई सीमा नहीं है. इस पॉलिसी को लेने वाले को 18 साल, 20 साल और 22 साल की आयु होने पर सम एश्योर्ड की 20 फीसदी रकम वापस मिल जाती है.


पॉलिसी में मिलते है कवरेज


एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान एक जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसे बच्चों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है. ये प्लान जीवन बीमा कवरेज, नियमित आय और विशिष्ट अंतराल पर धन वापसी जैसे कई लाभ प्रदान करती है, ताकि इसमें सुनिश्चित निवेश किया जा सकेसऔर किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में बच्चे की जरूरतें समय पर पूरी की जा सकें.


ये है पॉलिसी के फायदे



  • इस पॉलिसी को कोई भी माता-पिता 0 से 12 साल की आयु के बच्चे के लिए ले सकते हैं. 

  • इस प्लान में अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में परिवार की वित्तीय जरूरतों को सुरक्षित करने के लिए बच्चे के लिए जीवन बीमा शामिल है.

  • इस प्लान से बच्चे के शुरुआती सालों के दौरान उसकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. 

  • इस प्लान से बच्चे की शिक्षा और बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट अंतराल पर मनी बैक की सुविधा मिलती है. 

  • इस प्लान को आप आयकर अधिनियम की धारा- 80C और 10(10D) के तहत भुगतान किए प्रीमियम और प्राप्त मैच्योरिटी अमाउंट दोनों के लिए कर लाभ ले सकते है.


ये भी पढ़ें-


International Women's Day 2023: महिलाओं के लिए यह क्रेडिट कार्ड है बेस्ट, शॉपिंग पर मिलता है जबरदस्त डिस्काउंट