IPO Market:  सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ पर से पर्दा उठ गया है. 4 से 9 मई तक निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ खुला रहेगा. रूस यूक्रेन युद्ध, दुनियाभर में बढ़ती महंगाई और कोरोना के चौथे लहर के चलते कई देशों में लॉकडाउन है तो ऐसे में शेयर बाजार में उठापटक देखी जा रही है. सरकार ने एलआईसी के आईपीओ का बेड़ा पार लगाने के लिए इश्यू प्राइस को 60,000 करोड़ रुपये घटाकर 21,000 करोड़ कर दिया. हालांकि इसके बावजूद एलआईसी का आईपीओ भारत के प्राइमरी मार्केट का सबसे बड़ा आईपीओ है. 


क्या महंगा है एलआईसी का आईपीओ
एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये रुपये तय किया गया है. जो कि इसे महंगा आईपीओ भी बना रहा है. एलआईसी का ईपीएस (Earnings Per Share) 2020-21 में 4.70 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ के अपर लिमिट के हिसाब से अपने कमाई के 202 गुना वैल्यूएशन की मांग कर रहा है. ऐसे में एलआईसी के आईपीओ की सफलता या असफलता के साथ आईपीओ मार्केट की रौनक निर्भर करता है. 


एलआईसी आईपीओ की सफलता है जरुरी
एलआईसी के आईपीओ को अगर शानदार रेस्पांस मिलता है तो फिर से आईपीओ मार्केट में रौनक लौट सकती है जैसे 2021 में देखा गया था. बाजार में उठापटक के चलते कंपनियां फिलहाल आईपीओ लॉन्च करने से कतरा रही है. रूस और यूक्रेन युद्ध, ब्याज दरों के महंगे होने की आशंका के चलते शेयर बाजार में उठापटक देखा जा रहा है. विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. सेंटीमेंट बिगड़ने के चलते कंपनियां आईपीओ नहीं ला रही जबकि कईयों को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है. 


आने वाले आईपीओ
एलआईसी के अलावा गो एयरलाइंस 3,600 करोड़ रुपये,  MobiKwik 1,900 करोड़ रुपये, एसबीआई म्यूचुअल फंड 7500 करोड़ रुपये, Ola 7,300 करोड़ रुपये,  OYO 8430 करोड़ रुपये, Pharmeasy 6250 करोड़ रुपये, एनएसई 10,000 करोड़ रुपये, Ixigo 1600 करोड़ रुपये, बजाज एनर्जी 5450 करोड़ रुपये के आईपीओ बाजार में 2022 में लेकर आयेंगे. इनके अलावा स्नैपडील,  Bharat FIH, VLCC Health Care, Delhivery, Wellness Forever, Bikaji Foods, Bluestone Jewellery और Ebixcash भी अपना आईपीओ लेकर आ रहे. रिलायंस जियो का भी आईपीओ 2022 में लॉन्च होने का कयास लगाया जा रहा है. पर इन सभी कंपनियों को इंतजार है एलआईसी के आईपीओ को मिलने वाले रेस्पांस का. 


ये भी पढ़ें 


Rainbow Children Medicare IPO: निवेशक आज से कर सकते हैं रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर के आईपीओ में निवेश, जानें प्राइस बैंड और GMP


Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, 19 लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू को पार करने वाली बनी पहली भारतीय कंपनी