Bank Robberies Cashless Transaction : बैंक में चोरी-डकैती (Bank Robbery) की घटनाएं कुछ देशों में काफी बढ़ी हैं, तो कुछ देशों में ऐसी घटनाएं किसी कारणवश कम भी हुई हैं. सरकार बैंक चोरी को रोकने के लिए कई तरह के मजबूत कदम उठा रही है. बैंक में डकैती (Bank Robbery) या लूट होना लगभग हर देशों में आम बात है. भारत में कहीं न कहीं से बैंक लूटने की खबरें आती रहती हैं.


बता दे कि, दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां पिछले 1 साल में बैंक लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई है. यह देश डेनमार्क है. बैंक यूनियन (Bank Union) का दावा है कि डेनमार्क देश में पिछला 1 साल यानि 2022 बैंक कर्मचारियों के लिए काफी सुकून भरा रहा. देश में बैंक डकैती या लूट की एक भी घटना सामने नहीं आई है. डेनमार्क में कोई भी बैंक डकैती नहीं हुई. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण नकदी के घटते चलन को बताया जा रहा है.


बैंक लूट नहीं होने पर कर रहे सेलिब्रेट


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनमार्क की आबादी लगभग 5.9 मिलियन (59 लाख) है. डेनमार्क इस खास उपलब्धि को जमकर सेलिब्रेट भी कर रहा है. डेनमार्क के फाइनेंस वर्कर्स यूनियन फाइनेंस फॉर बंडेट के वाइस चेयरमैन स्टीन ऑलसेन (Stein Olsen, Vice Chairman of the finance workers' union Finance for Bundet) का कहना है कि बैंक डकैती न होना कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी राहत है. बैंक लूट की वारदात कर्मचारियों की जान को जोखिम में डालती ही है, साथ ही उनकी मानसिक स्थिति पर नकारात्‍मक असर पड़ता है. 


2017 से घटनाएं हुई कम 


यूनियन का दावा है कि डेनमार्क के लोगों की नकदी पर निर्भरता न के बराबर है. वित्‍तीय संस्थानों ने अपनी नकदी सेवाओं को काफी कम कर दिया है. ऐसे में डकैती की आशंका कम हो गई है. ऑलसेन का कहना है कि यह काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि कैश के मामले में बैंक के कर्मचारियों पर काफी दबाव रहता है. साल 2000 में डेनमार्क में 221 बैंक डकैतियां हुई थी. 2017 आते-आते यह संख्‍या 10 के आसपास रही है. पिछले 1 साल में डकैती या लूट की कोई घटना नहीं हुई है.


कैश का उपयोग हुआ कम 


एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 23 फीसदी लोग कैश का उपयोग कर रहे थे. वहीं 2021 में यह घटकर 12 प्रतिशत हो गया. यूनियन ने कहा कि बैंक कर्मचारियों पर बैंक डकैती का बहुत नकारात्‍मक असर होता है. अब जबकि ऐसे मामले खत्म हो गए हैं, तो बैंक कर्मचारी भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Elon Musk: Twitter ऑफिस में तैनात सफाईकर्मियों को एलन मस्क ने निकाला, कर्मचारी खुद लेकर आ रहे टॉयलेट पेपर!