BCCI New Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही नई चयनसमिति का ऐलान कर सकता है। इसके लिए क्रिकेट एडवायजरी कमेटी (क्रिकेट सलाहकार समिति) ने कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीएससी ने अब तक अजय रात्रा, अमय खुरसिया और एस सरथ जैसे उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया है। इसके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति ने चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह का भी इंटरव्यू लिया है। ऐसा कहा जा रहा कि मुख्य चयनकर्ता के रूप में चेतन शर्मा का वापसी संभव है. 


उम्मीदवारों ने दिया प्रजेंटेशन


नई चयनसमिति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों ने सीएससी के सामने प्रजेंटेशन दिया। पैनल इस हफ्ते बोर्ड को अपनी सिफारिश सौंपेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में भारत के पूर्व टेस्ट ओपन शिवसुंदर दास भी हैं। उनके अलावा तमिलनाडु के बैटर एस शरथ हैं। जो सुनील जोशी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। शरथ मौजूदा समय में जुनियर पुरुष टीम के पैनल के अध्यक्ष हैं। यह वही एस शरथ हैं जिनके नेतृ्त्व में बीते साल भारत की अंडर-19 विश्व विजेता टीम को चुना गया था. 


चेतन शर्मा पद पर बने रह सकते हैं


2 जनवरी (सोमवार) को यह बात सामने आई थी कि चेतन शर्मा मुख्य चयनकर्ता के पद पर बने रह सकते हैं। क्योंकि चेतन हाल ही में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग का हिस्सा थे। इस मीटिंग में बीसीसीआई ने 20 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन खिलाड़ियों को 50 ओवर के विश्व कप से पहले रोटेशन  पॉलिसी के तहत टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। फिर इनमें से बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को इस साल वर्ल्ड कप टीम में चुना जाएगा। भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने चयनसमिति को भंग कर दिया था. 


यह भी पढ़ें:


ILT20: आईएलटी20 लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को 'रिकॉर्ड बुक' में नहीं किया जाएगा शामिल, जानिए क्या है वजह?


AUS vs SA 3rd Test: नहीं चला डेविड वॉर्नर का बल्ला, लाबुशेन और ख्वाजा ने जड़े अर्धशतक, ऐसा रहा पहला दिन