Banking Tips: अगर लंबे समय तक लेन-देन ना करने की वजह से आपका खाता इनएक्टिव हो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. उसे आप आसानी से रीएक्टिवेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाकर कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बता देते हैं. 


क्या खाता हो जाता है इनएक्टिव और डोरमेंट 
अगर आप लगातार 12 महीने तक अपने खाते से किसी तरह का लेन-देन नहीं करेंगे तो वह इनएक्टिव की सूची में डाल दिया जाएगा. इसके अलावा लगातार 24 महीने तक बैंक खाते से ट्रांजैक्शन न करने पर इसे डोरमेंट खाता घोषित कर दिया जाता है. 


क्या इनएक्टिव अकाउंट में पैसे कर सकते हैं जमा
अगर आपका खाता इनएक्टिव हो गया है, तो आप उसमें पैसे तो जमा कर सकते हैं, लेकिन पैसे निकाल नहीं सकते. पैसे निकालने के लिए आपको अपने अकाउंट को रिएक्टिवेट कराना होगा. डोरमेंट अकाउंट को भी इसी तरीके से दोबारा चालू किया जा सकता है.


ऐसे अकाउंट को दोबारा कराएं चालू
अपने इन एक्टिव अकाउंट को दोबारा चालू करने के लिए आपको अपनी बैंक की उस शाखा में जाना होगा, जहां आपका अकाउंट है. वहां आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक की फोटो स्टेट जमा करके खाता दोबारा शुरू करा सकते हैं. अगर आप किसी वजह से अपनी मूल ब्रांच में नहीं जा पाते, तो आप नजदीकी ब्रांच में जाकर डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं. इससे आपकी परेशानी का समाधान हो जाएगा.


खाते को चालू रखने के लिए यह टिप्स आजमाएं
आप अपने बैंक खाते को चालू रखने के लिए साल में कम से कम एक बार ट्रांजैक्शन जरूर करें. अगर आप ऐसा करेंगे, तो आपका खाता चालू बना रहेगा. आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी लेनदेन कर खाता चालू रख सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः Online Banking करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार